नीमच। जिले के जीरन थाने में 13 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने शासकीय पट्टे दिलाने के नाम पर 13 लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. जीरन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी राजमल पिता उदयलाल माली निवासी लख्मी ने तहसीलदार के नाम से फर्जी पट्टे दिलाने की धोखाधड़ी की है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजमल ने तहसील कर्मचारी के नाम का एक फर्जी आईडी कार्ड बनाया और लोगों को शासकीय पट्टे आवंटन करने का षड्यंत्र रचा. आरोपी लोगों से कहता था कि आपकों शासकीय पट्टा दिलवा दूंगा, इसके एवज में वो लोगों से रुपए एंठता था.
अभी तक धोखाधड़ी के शिकार 13 लोग सामने आए हैं. जिनको आरोपी राजमल ने अपना शिकार बनाया है. फरियादी शेरसिंह राजपूत निवासी पिपलिया गुर्जर ने इस संबंध में जीरन थाने में आरोपी की शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ जीरन पुलिस ने धारा 420, 467, 468 तथा 471 में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है.