नीमच। जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद नॉनवेज कारोबारियों की दुकान सील कर दी गई है. कारोबारियों ने इसका विरोध किया और इस विरोध स्वरूप ज्ञापन पशु पालन अधिकारी को सौंपा है और इस ज्ञापन में मुआवजा देने की मांग की हैं.
दरअसल नीमच में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन हरकत में आया और मूलचंद मार्ग स्थित तमाम मटन-चिकन की दुकान बंद करवा दी गई. साथ ही करीब 430 मुर्गियों और 300 अंडे को भी प्रशासन ने नष्ट करवाया था, जिसके बाद नानवेज कारोबारी का कारोबार पूरी तरह से बंद हो गया है. नॉनवेज कारोबारियों का कहना है कि कम से कम मटन की दुकान को खोलने की छूट प्रशासन द्वारा दी जानी चाहिए, साथ ही अब तक दुकानों से बंद होने से जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा देने की भी मांग की हैं.
दुकानदारों का कहना है कि जहां जायज हैं वही दुकाने बंद की जाए. दुकानदारों ने प्रशासन पर बेवजह उन्हें परेशान करने का आरोप भी लगाया हैं. वहीं अब सभी कारोबारी नष्ट करवाए गए मुर्गे-मुर्गियों और अंडे के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं पशुपालन अधिकारी का कहना है कि शासन के नियमों अनुसार उनको मानदेय दिया जाएगा. बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.