ETV Bharat / state

त्योहारों पर बदला ट्रैफिक प्लान, कुछ रास्ते बंद तो कई रूट बदले, ये होगी नई व्यवस्था - Neemuch Traffic Route Change

नीमच में यातायात विभाग ने दिवाली पर्व के मद्देनजर शहर की यातायात व्‍यवस्‍था में बदलाव करने का मन बनाया है. अब शहर की भीड़भाड़ वाली जगहों पर वाहन परिवहन करना प्रतिबंधित रहेगा.

neemuch
नीमच
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 6:15 PM IST

नीमच। यातायात विभाग ने दिवाली पर्व के मद्देनजर शहर की यातायात व्‍यवस्‍था में बदलाव करने का मन बनाया है. अब शहर के भीड़भाड़ वाली जगहों पर वाहन परिवहन करना प्रतिबंधित रहेगा. शहर के मुख्‍य मार्गों पर परिवहन करने में बदलाव किया गया है. बदलाव के लिए विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. मुख्‍य मार्गों से दूर खाली स्‍थानों पर वाहन पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई हैं.

यातायात परिवर्तित

यातायात विभाग की नई व्‍यवस्‍था 12 से 14 नवम्‍बर के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगी. इसके लिए विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर सूचित किया है. विभाग प्रमुख रामसिंह राठौड़ ने बताया कि दिवाली महापर्व होने से शहर में भीड़ और यातायात का दबाव ज्यादा रहेगा. नीमच शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यस्थित करने के लिए 3 दिनों तक शहर के मार्गों में परिर्वतन किया गया है. 12 नवंबर धनतेरस, 13 नवंबर रुप चौदस और 14 नवम्‍बर को दिवाली पर्व के दौरान सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों में यातायात के लिहाज से परिवर्तन किया गया है.

Converting traffic
परिवर्तित यातायात

बैगा समाज को प्रशासन ने बांट दिया फर्जी पट्टा, 20 साल बाद हुआ खुलासा

राम सिंह राठौर ने कहा कि यह निर्णय पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज कुमार राय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में किया गया है. प्रभारी यातायात रामसिंह राठौर ने दिवाली महापर्व के दौरान नीमच शहर में आमजनों की खरीदारी के दौरान ज्यादा भीड़ रहने के कारण यातायात का अत्यधिक दबाव रहने और भीड़ के दौरान वाहनों के आवागमन से अव्यवस्था उत्पन्न होने के दृष्टिगत किया गया है.

प्रतिबंधित मार्ग

नीमच के फव्वारा चौक से विजय टाकीज चौराहा तक, पुस्तक बाजार से जाजु -घण्टाघर-नयाबाजार से बारादरी चौराहा तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. सभी मार्ग पर दो पहिया वाहनों का ज्यादा दबाव बढ़ने की स्थिति में दो पहिया वाहन भी प्रतिबंधित किए जाएंगे.

परिवर्तित मार्ग
यातायात प्रभारी राठौर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से हाट मैदान, वीर पार्क रोड़, चौपडा चौराहा तक आवागमन किया जा सकेगा. साथ ही बस स्टैंड से बारादरी, फव्वारा चौक, शोरूम चौराहा होते हुए वाहन आ जा सकेंगे. बस स्टैंड से मूलचंद मार्ग की ओर मसिह चर्च व चौकन्ना बालाजी तक आवागमन हो पाएगा. मैसी शोरूम चौराहे से टीवीएस शोरूम होते हुए बंसल चौराहा, गोमाबाई रोड तक आवागमन किया जा सकता है.

यहां रहेगी पार्किग व्यवस्था
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किग व्यवस्था दशहरा मैदान, टाउन हाल, ज्ञान मन्दिर के पास, हाट मैदान, पुरानी नगर पालिका, हेमु कॉलोनी चौराहा से बर्फ फैक्ट्री के सामने, मीडिल स्कूल ग्राउन्ड जैन भवन के पास, राठौर परिसर तथा क्रमांक 2 स्‍कूल पर रहेगी.

नीमच। यातायात विभाग ने दिवाली पर्व के मद्देनजर शहर की यातायात व्‍यवस्‍था में बदलाव करने का मन बनाया है. अब शहर के भीड़भाड़ वाली जगहों पर वाहन परिवहन करना प्रतिबंधित रहेगा. शहर के मुख्‍य मार्गों पर परिवहन करने में बदलाव किया गया है. बदलाव के लिए विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. मुख्‍य मार्गों से दूर खाली स्‍थानों पर वाहन पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई हैं.

यातायात परिवर्तित

यातायात विभाग की नई व्‍यवस्‍था 12 से 14 नवम्‍बर के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगी. इसके लिए विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर सूचित किया है. विभाग प्रमुख रामसिंह राठौड़ ने बताया कि दिवाली महापर्व होने से शहर में भीड़ और यातायात का दबाव ज्यादा रहेगा. नीमच शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यस्थित करने के लिए 3 दिनों तक शहर के मार्गों में परिर्वतन किया गया है. 12 नवंबर धनतेरस, 13 नवंबर रुप चौदस और 14 नवम्‍बर को दिवाली पर्व के दौरान सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों में यातायात के लिहाज से परिवर्तन किया गया है.

Converting traffic
परिवर्तित यातायात

बैगा समाज को प्रशासन ने बांट दिया फर्जी पट्टा, 20 साल बाद हुआ खुलासा

राम सिंह राठौर ने कहा कि यह निर्णय पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज कुमार राय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में किया गया है. प्रभारी यातायात रामसिंह राठौर ने दिवाली महापर्व के दौरान नीमच शहर में आमजनों की खरीदारी के दौरान ज्यादा भीड़ रहने के कारण यातायात का अत्यधिक दबाव रहने और भीड़ के दौरान वाहनों के आवागमन से अव्यवस्था उत्पन्न होने के दृष्टिगत किया गया है.

प्रतिबंधित मार्ग

नीमच के फव्वारा चौक से विजय टाकीज चौराहा तक, पुस्तक बाजार से जाजु -घण्टाघर-नयाबाजार से बारादरी चौराहा तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. सभी मार्ग पर दो पहिया वाहनों का ज्यादा दबाव बढ़ने की स्थिति में दो पहिया वाहन भी प्रतिबंधित किए जाएंगे.

परिवर्तित मार्ग
यातायात प्रभारी राठौर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से हाट मैदान, वीर पार्क रोड़, चौपडा चौराहा तक आवागमन किया जा सकेगा. साथ ही बस स्टैंड से बारादरी, फव्वारा चौक, शोरूम चौराहा होते हुए वाहन आ जा सकेंगे. बस स्टैंड से मूलचंद मार्ग की ओर मसिह चर्च व चौकन्ना बालाजी तक आवागमन हो पाएगा. मैसी शोरूम चौराहे से टीवीएस शोरूम होते हुए बंसल चौराहा, गोमाबाई रोड तक आवागमन किया जा सकता है.

यहां रहेगी पार्किग व्यवस्था
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किग व्यवस्था दशहरा मैदान, टाउन हाल, ज्ञान मन्दिर के पास, हाट मैदान, पुरानी नगर पालिका, हेमु कॉलोनी चौराहा से बर्फ फैक्ट्री के सामने, मीडिल स्कूल ग्राउन्ड जैन भवन के पास, राठौर परिसर तथा क्रमांक 2 स्‍कूल पर रहेगी.

Last Updated : Nov 11, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.