नीमच। जिले के मनासा मंदसोर रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया. भीषण सड़क दुर्घटना में महागढ़ के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात मनासा-मंदसोर रोड पर नारायणगढ़ सौम्या गांव के बीच तेज गति से जा रही एक कार अचानक असंतुलित होकर तीन से चार पल्टी खाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में महागढ़ निवासी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि योवन उर्फ बंटी चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरु: घटना की जानकारी मिलते ही नारायणगढ़ थाने के पुलिस मौके पर पहुंची व मृतक के शव को नारायणगढ़ अस्पताल ले जाया गया. हालांकि दुर्घटना की मुख्य वजह क्या रही होगी यह अधिकृत जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी. नारायणगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
क्रेन पलटने से सुपरवाइजर की मौत: शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के मानीपुरा स्थित बिजली सब स्टेशन पर एक बड़े ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग के दौरान
क्रेन पलट गई. जिसके नीचे दबने से विद्युत विभाग के सुपरवाइजर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे की जानकारी मिलते ही कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव सहित विधुत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
सुपरवाइजर की मौके पर मौत: जानकारी के मुताबिक, कोलारस नगर के बिजली विद्युत विभाग के ऑफिस के पीछे स्थित सब स्टेशन पर लगभग 3-4 महीने से खराब पड़े पीटीआर ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य चल रहा था. 12 से 15 टन वजनी ट्रांसफार्मर को क्रेन की मदद से बदला जा रहा था. क्रेन बड़े ट्रांसफार्मर को उठा ही रही थी की अचानक से क्रेन का संतुलन बिगड़ गया और क्रेन पलट गई. पास में खड़े सुपरवाइजर नरोत्तम जाटव और जेई आशुतोष कुमार क्रेन की चपेट में आ गए. क्रेन के नीचे दबने से एई नरोत्तम जाटव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.