ETV Bharat / state

तस्कर की  Birthday Party में पुलिस वाले: राइफल से काटा केक, TI और कांस्टेबल लाइन हाजिर - viral video

नीमच(Neemuch)। जिले में तस्कर और पुलिस के गठजोड़ की पोल खोलता एक वीडियो (Video) सामने आया है. दरअसल यह वीडियो तस्कर बाबू सिंधी की जन्मदिन पार्टी का है. जिसमें तस्कर बाबू 12 बोर की बंदूक से तालिबानी स्टाइल में केक काट रहा है. वहीं हैरान करने वाली बात यह है कि वीडियो में तत्कालीन टीआई नरेंद्र सिंह ठाकुर और पुलिस कांस्टेबल पंकज कुमावत भी नजर आ रहे हैं. जिसके बाद दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है.

'तालिबानी' स्टाइल में बर्थडे सेलिब्रेशन
'तालिबानी' स्टाइल में बर्थडे सेलिब्रेशन
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 5:02 PM IST

नीमच(Neemuch)। जिले में तस्कर और पुलिस के गठजोड़ की पोल खोलता एक वीडियो (Video) सामने आया है. दरअसल यह वीडियो तस्कर बाबू सिंधी की जन्मदिन पार्टी का है. जिसमें तस्कर बाबू 12 बोर की बंदूक से तालिबानी स्टाइल में केक काट रहा है. वहीं हैरान करने वाली बात यह है कि वीडियो में तत्कालीन टीआई नरेंद्र सिंह ठाकुर और पुलिस कांस्टेबल पंकज कुमावत भी नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद इस पर हंगामा मच गया. नीमच एसपी के आदेश पर टीआई नरेंद्र सिंह ठाकुर को लाइन अटैच कर दिया गया है. आरक्षक को पूर्व में ही नीमच से देवास में पदस्थ कर दिया गया था. वहीं मामला सामने आने के बाद देवास पुलिस ने भी उसे लाइन अटैच कर दिया है.

'तालिबानी' स्टाइल में बर्थडे सेलिब्रेशन

तस्कर बाबू सिंधी के ठिकानों पर दबिश

तस्कर बाबू सिंधी अपने बर्थडे पर बंदूक से केक काट रहा था. इस दौरान यह दृश्य किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पार्टी में मौजूद लोगों को ये नहीं पता था कि उनका बनाया वीडियो एक दिन साक्ष्य बनकर सामने आएगा. इसी वीडियो के आधार पर नीमच सिटी पुलिस ने बाबू सिंधी उर्फ जय सबनानी सहित अन्य के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

बाबू सिंधी को रिमांड पर लेकर अब इस संबंध में आगे पूछताछ की जाएगी. विडियो सामने आने के बाद अब बाबू सिंधी और अन्य के ठिकानों पर सिटी पुलिस द्वारा दबिश भी दी जा रही है. रविवार को एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश और नीमच सिटी टीआई करनी सिंह शक्तावत ने पुलिस टीम के साथ तस्कर बाबू सिंधी के घर पर दबिश दी और तलाशी अभियान चलाया.

'बंदूक से बाबू ने केक काटा था. उसकी तलाशी से संबधित साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने घर की तलाशी ली. लेकिन ऐसी कोई सस्पेक्ट चीज बरामद नहीं हुई है. तलाशी के दौरान सीसीटीवी कैमरा की जांच भी की गई. इधर बाबू सिंधी को रिमांड पर ले कर इस संबंध में आगे पूछताछ की जाएगी.' - सूरज कुमार वर्मा, एसपी

वीडियो सामने आने के बाद टीआई लाइन अटैच

वीडियो के आधार पर इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर के संदिग्ध आचरण का संज्ञान लेते हुए, एसपी नीमच ने तत्काल प्रभाव से उन्हें लाइन अटैच कर दिया है. अग्रिम अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्राथमिक जांच 5 दिवस में पूर्ण करने हेतु एसडीओपी मनासा को आदेशित किया है. इस पुरे मामले में बंदूक के मालिक की तलाश पुलिस कर रही है ताकि उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके. वहीं सभी बिंदुओं और तथ्यों पर भी जांच की जा रही हैं. दूसरी तरफ पुलिस कांस्टेबल पंकज कुमावत को भी लाइन अटैच किया गया है.

रसोई गैस पर महंगाई की मार, किसान इस तरह से घर पर कर सकते हैं फ्री गैस का इंतजाम, आज ही करें एप्लाई

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

जीरन में इसी तरह से कुछ खाकी वर्दीधारी की मदद से तस्करों को सहयोग किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन को संज्ञान में लेकर जीरन थाने के पूरे महकमे का ही बदलाव कर देना चाहिए, नहीं तो खाकी को बदनाम होने से कोई नहीं रोक सकता. केक काटने की घटना के समय थाना प्रभारी की मौजूदगी के चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ज्ञात हो कि बीते 26 अगस्त 2021 को नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बाबू सिंधी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदाम पर छापामार कार्रवाई करते हुए 121 किलो डोडा चूरा पकड़ा था. जिसे बाबू सिंधी गेहूं में मिलाकर देश के विभिन्न राज्यों में भेजता था. कार्रवाई के दौरान 56 किलो अफीम युक्त पोस्ता दाना और 300 कट्ठे धोला पाली भी मिला था. बीते करीब 10 सालों में एक सामान्य कर्मचारी से करोड़पति व्यापारी बना बाबू सिंधी केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के हत्थे चढ़ गया.

नीमच(Neemuch)। जिले में तस्कर और पुलिस के गठजोड़ की पोल खोलता एक वीडियो (Video) सामने आया है. दरअसल यह वीडियो तस्कर बाबू सिंधी की जन्मदिन पार्टी का है. जिसमें तस्कर बाबू 12 बोर की बंदूक से तालिबानी स्टाइल में केक काट रहा है. वहीं हैरान करने वाली बात यह है कि वीडियो में तत्कालीन टीआई नरेंद्र सिंह ठाकुर और पुलिस कांस्टेबल पंकज कुमावत भी नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद इस पर हंगामा मच गया. नीमच एसपी के आदेश पर टीआई नरेंद्र सिंह ठाकुर को लाइन अटैच कर दिया गया है. आरक्षक को पूर्व में ही नीमच से देवास में पदस्थ कर दिया गया था. वहीं मामला सामने आने के बाद देवास पुलिस ने भी उसे लाइन अटैच कर दिया है.

'तालिबानी' स्टाइल में बर्थडे सेलिब्रेशन

तस्कर बाबू सिंधी के ठिकानों पर दबिश

तस्कर बाबू सिंधी अपने बर्थडे पर बंदूक से केक काट रहा था. इस दौरान यह दृश्य किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पार्टी में मौजूद लोगों को ये नहीं पता था कि उनका बनाया वीडियो एक दिन साक्ष्य बनकर सामने आएगा. इसी वीडियो के आधार पर नीमच सिटी पुलिस ने बाबू सिंधी उर्फ जय सबनानी सहित अन्य के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

बाबू सिंधी को रिमांड पर लेकर अब इस संबंध में आगे पूछताछ की जाएगी. विडियो सामने आने के बाद अब बाबू सिंधी और अन्य के ठिकानों पर सिटी पुलिस द्वारा दबिश भी दी जा रही है. रविवार को एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश और नीमच सिटी टीआई करनी सिंह शक्तावत ने पुलिस टीम के साथ तस्कर बाबू सिंधी के घर पर दबिश दी और तलाशी अभियान चलाया.

'बंदूक से बाबू ने केक काटा था. उसकी तलाशी से संबधित साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने घर की तलाशी ली. लेकिन ऐसी कोई सस्पेक्ट चीज बरामद नहीं हुई है. तलाशी के दौरान सीसीटीवी कैमरा की जांच भी की गई. इधर बाबू सिंधी को रिमांड पर ले कर इस संबंध में आगे पूछताछ की जाएगी.' - सूरज कुमार वर्मा, एसपी

वीडियो सामने आने के बाद टीआई लाइन अटैच

वीडियो के आधार पर इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर के संदिग्ध आचरण का संज्ञान लेते हुए, एसपी नीमच ने तत्काल प्रभाव से उन्हें लाइन अटैच कर दिया है. अग्रिम अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्राथमिक जांच 5 दिवस में पूर्ण करने हेतु एसडीओपी मनासा को आदेशित किया है. इस पुरे मामले में बंदूक के मालिक की तलाश पुलिस कर रही है ताकि उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके. वहीं सभी बिंदुओं और तथ्यों पर भी जांच की जा रही हैं. दूसरी तरफ पुलिस कांस्टेबल पंकज कुमावत को भी लाइन अटैच किया गया है.

रसोई गैस पर महंगाई की मार, किसान इस तरह से घर पर कर सकते हैं फ्री गैस का इंतजाम, आज ही करें एप्लाई

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

जीरन में इसी तरह से कुछ खाकी वर्दीधारी की मदद से तस्करों को सहयोग किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन को संज्ञान में लेकर जीरन थाने के पूरे महकमे का ही बदलाव कर देना चाहिए, नहीं तो खाकी को बदनाम होने से कोई नहीं रोक सकता. केक काटने की घटना के समय थाना प्रभारी की मौजूदगी के चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ज्ञात हो कि बीते 26 अगस्त 2021 को नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बाबू सिंधी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदाम पर छापामार कार्रवाई करते हुए 121 किलो डोडा चूरा पकड़ा था. जिसे बाबू सिंधी गेहूं में मिलाकर देश के विभिन्न राज्यों में भेजता था. कार्रवाई के दौरान 56 किलो अफीम युक्त पोस्ता दाना और 300 कट्ठे धोला पाली भी मिला था. बीते करीब 10 सालों में एक सामान्य कर्मचारी से करोड़पति व्यापारी बना बाबू सिंधी केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के हत्थे चढ़ गया.

Last Updated : Oct 3, 2021, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.