नीमच। माइनिंग विभाग नीमच ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सिंगरौली में माइनिंग इंस्पेक्टर कपिलमुनि शुक्ला पर किए गए जानलेवा हमले के विरोध में विषयगत संबंध में जांच किए जाने का अनुरोध किया है. खनिज विभाग मध्यप्रदेश के अन्तर्गत कार्यरत रहते हुए समस्त खनिज अमला दायित्वों का निष्पक्ष सम्पादन कर रहे हैं.
ज्ञापन में बताया गया है कि यह तथ्य है कि क्षेत्रफल की दृष्टि से दूसरे सबसे वृहद प्रान्त होने के चलते, मध्यप्रदेश राज्य में सीमित खनिज अमले के साथ अवैध गतिविधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. जिले की प्रशासकीय सेवा में शासकीय वाहन द्वारा उक्त गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने में अत्यन्त कठिनाइयां हो रही हैं. होमगार्ड सैनिकों की विभागीय गतिविधियों में अनुउपलब्धता भी वर्तमान समय में चिन्ता का विषय है. इसके बावजूद समस्त खनिज साधन परिवार सीमित संसाधनों के युक्तियुक्त प्रयोग व अपेक्षित समन्वय के माध्यम से पदीय दायित्वों का दक्षता पूर्वक निर्वहन करते हुए शासन के राजस्व लक्ष्य को अर्जित करने में सफल हो रहा है.
विषयांकित खनिज निरीक्षक कपिलमुनि शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण सहयोगी और अंग है, फलस्वरूप उन पर हुए हमले से व्यथित होते हुए निम्न 03 बिन्दु मांग के आशय का ज्ञापन प्रेषित है-
- खनिज निरीक्षक कपिलमुनि शुक्ला पर हुए प्राणघातक हमले में संप्लित दोषियों के विरूद्ध त्वरित और निर्णायक विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं.
- मैदानी कार्रवाई के दौरान खनिज अधिकारियों व खनिज निरीक्षकों को अपेक्षित बल उपलब्ध कराया जाए, स्थायी व्यवस्था बनाई जाए.
- अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी कार्रवाई के दृष्टिगत विभाग को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जाएं, ताकि विभागीय अमला सुगमता पूर्वक सेवा दे. ज्ञापन सौंपते समय में जेएस भिडे़, खनिज अधिकारी नीमच, गजेन्द्र डाबर खनिज निरीक्षक उपस्थित थे.