ETV Bharat / state

Neemuch Heavy Rain एमपी राजस्थान में बाढ़ का अलर्ट, गांधीसागर बांध के 8 गेट से 1 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा - नीमच में नदी नाले उफनाए

मध्यप्रदेश के गांधी सागर डैम के 19 में से 8 गेट खोल दिये गए हैं. जलस्तर बढ़ने के बाद गेट खोले गए हैं. इसके साथ ही 1 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इधर गेट खोलने के बाद जो नजारा आया उसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए. Neemuch Heavy Rain, Gandhi Sagar Dam 8 Gates Opened

Gandhisagar Dam 8 Gates Opened
गांधीसागर बांध के 8 गेट खोले गए
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 12:00 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 1:40 PM IST

नीमच। बीते दो दिनों से नीमच और मंदसौर जिले में भारी बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर हैं. प्रदेश के सबसे बड़े डैमों में शुमार गांधी सागर डैम (Gandhi Sagar Dam) के मंगलवार रात 19 में से 8 गेट खोल दिये गए हैं. जिनमे 3 बड़े और 5 छोटे गेट शामिल हैं. बारिश के चलते डैम का जलस्तर तीव्र गति से बढ़ रहा है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने गेट खोलने का निर्णय लिया. Gandhi Sagar Dam Gate opened

गांधीसागर बांध के 8 गेट खोले गए

गेट खोलने से पहले चंबल मैया कर हुआ पूजन: वहीं गेट खुलने से पहले पंडित ने चंबल मैया का विधि विधान से पूजन किया. इस दौरान ठेकेदार फकीरचंद ने चंम्बल मैया को चुनरी समर्पित कर सभी की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की. इस अवसर पर डैम के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे. गेट खुलने की खबर मिलने से साथ ही बड़ी संख्या में सैलानी डैम को देखने आ रहे हैं.

Neemuch Heavy Rain
पुलिया पर पुलिस जवान तैनात

Tawa Dam Gates Opened: तवा डैम के सभी 13 गेट 10-10 फीट तक खोले गए, आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी

3 लाख क्यूसेक पानी की आवक: गांधी सागर बांध में 3 लाख क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. 1 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वही गेट खुलने से पहले राजस्थान के कोटा तक अलर्ट जारी कर दिया था. वहीं निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका जताते हुए भी अलर्ट जारी किया गया है. इधर प्रशासन ने पुलियाओं पर चौकीदार व पुलिस जवान नियुक्त किये गए हैं.

(Neemuch Heavy Rain) (Gandhi Sagar Dam 8 Gates Opened) (Gandhi Sagar Dam water level increases)

नीमच। बीते दो दिनों से नीमच और मंदसौर जिले में भारी बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर हैं. प्रदेश के सबसे बड़े डैमों में शुमार गांधी सागर डैम (Gandhi Sagar Dam) के मंगलवार रात 19 में से 8 गेट खोल दिये गए हैं. जिनमे 3 बड़े और 5 छोटे गेट शामिल हैं. बारिश के चलते डैम का जलस्तर तीव्र गति से बढ़ रहा है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने गेट खोलने का निर्णय लिया. Gandhi Sagar Dam Gate opened

गांधीसागर बांध के 8 गेट खोले गए

गेट खोलने से पहले चंबल मैया कर हुआ पूजन: वहीं गेट खुलने से पहले पंडित ने चंबल मैया का विधि विधान से पूजन किया. इस दौरान ठेकेदार फकीरचंद ने चंम्बल मैया को चुनरी समर्पित कर सभी की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की. इस अवसर पर डैम के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे. गेट खुलने की खबर मिलने से साथ ही बड़ी संख्या में सैलानी डैम को देखने आ रहे हैं.

Neemuch Heavy Rain
पुलिया पर पुलिस जवान तैनात

Tawa Dam Gates Opened: तवा डैम के सभी 13 गेट 10-10 फीट तक खोले गए, आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी

3 लाख क्यूसेक पानी की आवक: गांधी सागर बांध में 3 लाख क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. 1 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वही गेट खुलने से पहले राजस्थान के कोटा तक अलर्ट जारी कर दिया था. वहीं निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका जताते हुए भी अलर्ट जारी किया गया है. इधर प्रशासन ने पुलियाओं पर चौकीदार व पुलिस जवान नियुक्त किये गए हैं.

(Neemuch Heavy Rain) (Gandhi Sagar Dam 8 Gates Opened) (Gandhi Sagar Dam water level increases)

Last Updated : Aug 17, 2022, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.