नीमच। जिले में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने चल समारोह का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने मीडिया से संवाद करते हुए बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत भी आए थे. ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि "हनुमान जयंती पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने राम नाम का भगवा लहरा कर क्षेत्रवासियों को एक नया संदेश दिया है." वहीं दूसरी ओर चल समारोह को लेकर प्रशासन की चिंता की लकीरें उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी.
नगर भर में निकला चल समारोह: हनुमान जयंती का चल समारोह स्थानीय बस स्टैंड के परकोटा हनुमान जी से शुरू हुआ. यहां बजरंगबली की प्रतिमा पर मंत्री सकलेचा ने पूजा अभिषेक कर इस समारोह की शुरुआत की. इस दौरान उज्जैन महाकाल की नगरी से आए ताल मजीरे की टीम पूरे शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे. उनके ढोलक की थाप और रिदम लोगों को खूब भाया.
हनुमान जयंती से जुड़ीं इन खबरों पर डालें एक नजर |
शिवजी का वृहद रूप लोगों को अपनी ओर खींचा: उज्जैन से आए कलाकारों ने शिवजी का वृहद रूप धारण किया, जिसमें चिलम के साथ में धुआं उठाने का सिंगार अपने आप में अलग ही दृश्य दिखाई दे रहा था. हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर जावद नगर में उज्जैन के प्रसिद्ध भस्म रमैया मित्र मंडल द्वारा आरती की गई, जिसमें ढोल, डमरु, झांझ और झालर से जावद के प्रमुख चौराहों पर आरती हुई.
मंत्री सकलेचा ने किया डांस: हनुमान जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने डीजे की धुन और ढोलक की थाप पर जय श्री राम का झंडा लिए जमकर थिरके. मंत्री सकलेचा ने हनुमान जयंती पर नगर से निकलने वाली शोभायात्रा में पूरी तरह भाग लिया और लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी व्यक्त की.