ETV Bharat / state

हनुमान जयंती पर ढोलक की थाप पर नाचे मंत्री सकलेचा, राम नाम का भगवा लहरा कर दिया ये संदेश

नीमच में हनुमान जयंती के मौके पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने चल समारोह का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने ढोलक की थाप में जमकर डांस किया. इसके साथ ही उन्होंने राम नाम का भगवा लहरा कर क्षेत्रवासियों को एक नया संदेश दिया है.

om prakash saklecha dance on chal samaroh
ढोलक की थाप पर डांस करते ओम प्रकाश सकलेचा
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 11:36 AM IST

ढोलक की थाप पर डांस करते ओम प्रकाश सकलेचा

नीमच। जिले में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने चल समारोह का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने मीडिया से संवाद करते हुए बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत भी आए थे. ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि "हनुमान जयंती पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने राम नाम का भगवा लहरा कर क्षेत्रवासियों को एक नया संदेश दिया है." वहीं दूसरी ओर चल समारोह को लेकर प्रशासन की चिंता की लकीरें उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी.

नगर भर में निकला चल समारोह: हनुमान जयंती का चल समारोह स्थानीय बस स्टैंड के परकोटा हनुमान जी से शुरू हुआ. यहां बजरंगबली की प्रतिमा पर मंत्री सकलेचा ने पूजा अभिषेक कर इस समारोह की शुरुआत की. इस दौरान उज्जैन महाकाल की नगरी से आए ताल मजीरे की टीम पूरे शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे. उनके ढोलक की थाप और रिदम लोगों को खूब भाया.

हनुमान जयंती से जुड़ीं इन खबरों पर डालें एक नजर

शिवजी का वृहद रूप लोगों को अपनी ओर खींचा: उज्जैन से आए कलाकारों ने शिवजी का वृहद रूप धारण किया, जिसमें चिलम के साथ में धुआं उठाने का सिंगार अपने आप में अलग ही दृश्य दिखाई दे रहा था. हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर जावद नगर में उज्जैन के प्रसिद्ध भस्म रमैया मित्र मंडल द्वारा आरती की गई, जिसमें ढोल, डमरु, झांझ और झालर से जावद के प्रमुख चौराहों पर आरती हुई.

मंत्री सकलेचा ने किया डांस: हनुमान जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने डीजे की धुन और ढोलक की थाप पर जय श्री राम का झंडा लिए जमकर थिरके. मंत्री सकलेचा ने हनुमान जयंती पर नगर से निकलने वाली शोभायात्रा में पूरी तरह भाग लिया और लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी व्यक्त की.

ढोलक की थाप पर डांस करते ओम प्रकाश सकलेचा

नीमच। जिले में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने चल समारोह का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने मीडिया से संवाद करते हुए बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत भी आए थे. ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि "हनुमान जयंती पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने राम नाम का भगवा लहरा कर क्षेत्रवासियों को एक नया संदेश दिया है." वहीं दूसरी ओर चल समारोह को लेकर प्रशासन की चिंता की लकीरें उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी.

नगर भर में निकला चल समारोह: हनुमान जयंती का चल समारोह स्थानीय बस स्टैंड के परकोटा हनुमान जी से शुरू हुआ. यहां बजरंगबली की प्रतिमा पर मंत्री सकलेचा ने पूजा अभिषेक कर इस समारोह की शुरुआत की. इस दौरान उज्जैन महाकाल की नगरी से आए ताल मजीरे की टीम पूरे शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे. उनके ढोलक की थाप और रिदम लोगों को खूब भाया.

हनुमान जयंती से जुड़ीं इन खबरों पर डालें एक नजर

शिवजी का वृहद रूप लोगों को अपनी ओर खींचा: उज्जैन से आए कलाकारों ने शिवजी का वृहद रूप धारण किया, जिसमें चिलम के साथ में धुआं उठाने का सिंगार अपने आप में अलग ही दृश्य दिखाई दे रहा था. हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर जावद नगर में उज्जैन के प्रसिद्ध भस्म रमैया मित्र मंडल द्वारा आरती की गई, जिसमें ढोल, डमरु, झांझ और झालर से जावद के प्रमुख चौराहों पर आरती हुई.

मंत्री सकलेचा ने किया डांस: हनुमान जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने डीजे की धुन और ढोलक की थाप पर जय श्री राम का झंडा लिए जमकर थिरके. मंत्री सकलेचा ने हनुमान जयंती पर नगर से निकलने वाली शोभायात्रा में पूरी तरह भाग लिया और लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी व्यक्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.