नीमच। खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 14 हजार की बीड़ी-सिगरेट जब्त की है. बीती 22 मई को शिकायत शिकायत प्राप्त हुई थी कि रामपुरा क्षेत्र में बीड़ी-सिगरेट का विक्रय किया जा रहा है. इसकी जांच के लिए कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के निर्देशानुसार एवं एसडीएम मनासा के निर्देशन पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सौलंकी, तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी एवं रामपुरा थाना प्रभारी डामोर की टीम ने रामपुरा की किराना दुकानों का निरीक्षण किया था.
निरीक्षण के दौरान लालबाग रामपुरा स्थित शैलेंद्र किराना के मालिक अनिल श्रीमाल के गोडाउन पर 265 सिगरेट के और 30 पैकेट जर्दे के विक्रय हेतू पाए गए, जिनके स्टॉक की जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भेजी जाना थी, जो विक्रेता द्वारा नहीं भेजी गई, लाल बाग स्थित किराना दुकान का निरीक्षण करने पर पाया गया कि बीड़ी का जो स्टॉक खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भेजा गया था, उस स्टॉक का वेरिफिकेशन करने पर बीड़ी कम मात्रा में पाई गई और दुकान पर बीड़ी ज्यादा मिली.
जिसके बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 14 हजार रुपए की बीड़ी-सिगरेट जब्त की है. साथ ही किराना दुकान के मालिक पर भी मामला दर्ज किया गया है.