ETV Bharat / state

Neemuch Education System: हादसे को दावत देता नीमच का स्कूल, यहां पढ़ना खतरे से खाली नहीं मगर क्यों, जानें - neemuch children studying in panchayat building

मध्य प्रदेश के नीमच में नन्हें बच्चे पंचायत भवन में पढ़ने को मजबूर हैं. स्कूल में कुल 67 विद्यार्थी हैं. बरसात के मौसम में स्कूल की दीवार और छत जर्जर हालत में तब्दील है. (Neemuch Education System) जमीन सीलन भरी है, इस समस्या से जूझते बच्चों को पंचायत भवन के हाल में बैठना पड़ रहा है. (School Roof in Neemuch) वर्षा के दिनों में हालात ये हैं कि, स्कूलों की समय से पहले छुट्टी करनी पड़ती है. (Neemuch Primary School Building Dilapidated) ऐसे हालात में बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा यह बड़ा सवाल है.

Neemuch Education System
नीमच स्कूल की बिल्डिंग जर्जर
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 12:29 PM IST

नीमच। मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर शासन-प्रशासन के दावों की हकीकत विपरीत है. स्कूल में व्यवस्था के लिए करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत किया जाताहै. इसके बाद भी जिले में कई ऐसे स्कूल हैं जो ना सिर्फ जर्जर हैं, बल्कि उनमें पेयजल जैसी जरूरी सुविधाओं का अभाव है. ऐसा ही एक मामला नीमच के मानसा स्थित मोखमपुरा से आया है. (Neemuch Education System) यहां प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर हालत में होने कारण कभी भी हादसा हो सकता है. (Neemuch Primary School Building Dilapidated) इस हादसे के डर से बच्चों को पंचायत भवन में शिक्षक पढ़ा रहे हैं.

नीमच प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर
अफसर बनें अंजान: लगभग 15 साल पहले गांव मोखमपुरा में प्राथमिक स्कूल का भवन बनाया गया था. इसके बाद से आज तक इस भवन की मरम्मत नहीं की गई. इस वजह से अब भवन की छत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. भवन की हालात इतनी खस्ता हो चुकी है कि, रंगरोगन के बाद भी इसकी स्थिति छुपती नहीं है. स्कूल के शिक्षकों ने भवन की स्थिति से शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद भी अब तक विभाग के अफसरों के कानों में जूं नहीं रेंग सकी.
Neemuch Education System
नीमच पंचायत भवन में पढ़ रहे बच्चे

MP Latest News: आंधी तूफान से एक करोड़ की सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरी, क्षतिग्रस्त कमरों में कैसे पढ़ेंगे बच्चे

नवीन स्कूल भवन बनवाने की मांग: स्कूल के शिक्षक राजाराम टिपन ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्कूल की छत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. दीवाल पूरी तरह जमीन में धसती जा रही है. नींव कमजोर होने के कारण बच्चों को पंचायत भवन में पढ़ाना पड़ रहा है. बिल्डिंग गिरने की हालात में है. यहां बड़ा हादसा होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. जिले में कई स्कूल जर्जर होने से नौनिहालों का भविष्य खतरे में है. ये जर्जर भवन बरसात में बच्चो के लिए मुसीबत बनें हुए है. स्कूल की छत से पानी टपकता है. ग्रामीण जनो सहित स्कूल स्टाप ने जल्द ही मामला संज्ञान में लेकर नवीन स्कूल भवन बनवाने की मांग की है.

नीमच। मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर शासन-प्रशासन के दावों की हकीकत विपरीत है. स्कूल में व्यवस्था के लिए करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत किया जाताहै. इसके बाद भी जिले में कई ऐसे स्कूल हैं जो ना सिर्फ जर्जर हैं, बल्कि उनमें पेयजल जैसी जरूरी सुविधाओं का अभाव है. ऐसा ही एक मामला नीमच के मानसा स्थित मोखमपुरा से आया है. (Neemuch Education System) यहां प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर हालत में होने कारण कभी भी हादसा हो सकता है. (Neemuch Primary School Building Dilapidated) इस हादसे के डर से बच्चों को पंचायत भवन में शिक्षक पढ़ा रहे हैं.

नीमच प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर
अफसर बनें अंजान: लगभग 15 साल पहले गांव मोखमपुरा में प्राथमिक स्कूल का भवन बनाया गया था. इसके बाद से आज तक इस भवन की मरम्मत नहीं की गई. इस वजह से अब भवन की छत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. भवन की हालात इतनी खस्ता हो चुकी है कि, रंगरोगन के बाद भी इसकी स्थिति छुपती नहीं है. स्कूल के शिक्षकों ने भवन की स्थिति से शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद भी अब तक विभाग के अफसरों के कानों में जूं नहीं रेंग सकी.
Neemuch Education System
नीमच पंचायत भवन में पढ़ रहे बच्चे

MP Latest News: आंधी तूफान से एक करोड़ की सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरी, क्षतिग्रस्त कमरों में कैसे पढ़ेंगे बच्चे

नवीन स्कूल भवन बनवाने की मांग: स्कूल के शिक्षक राजाराम टिपन ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्कूल की छत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. दीवाल पूरी तरह जमीन में धसती जा रही है. नींव कमजोर होने के कारण बच्चों को पंचायत भवन में पढ़ाना पड़ रहा है. बिल्डिंग गिरने की हालात में है. यहां बड़ा हादसा होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. जिले में कई स्कूल जर्जर होने से नौनिहालों का भविष्य खतरे में है. ये जर्जर भवन बरसात में बच्चो के लिए मुसीबत बनें हुए है. स्कूल की छत से पानी टपकता है. ग्रामीण जनो सहित स्कूल स्टाप ने जल्द ही मामला संज्ञान में लेकर नवीन स्कूल भवन बनवाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.