ETV Bharat / state

नीमच जिला पंचायत को मिला राष्ट्रीय अवार्ड, देश में है अव्वल - Rural Development and Panchayati Raj Department of Central Government

नीमच के जिला पंचायत सीईओ व टीम को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया है.

District Panchayat CEO
जिला पंचायत सीईओ
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:42 PM IST

नीमच। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने देश के सभी जिलों का सर्वे कराने के बाद राष्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड से सम्मानित किया है. मध्यप्रदेश के दो जिलों को ये सम्मान मिला है, जिसमें नीमच जिला प्रथम स्‍थान पर है. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने मध्यप्रदेश के 2 जिलों को राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड से सम्‍मानित किया है. ये अवॉर्ड नीमच जिले को पंचायत सशक्तिकरण की सामान्य श्रेणी में मिला है. जिसे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने प्रदान किया है.

जिला पंचायत सीईओ और टीम को मिला अवॉर्ड

नई दिल्ली के संयुक्त सचिव आईपीएस अधिकारी डॉ. संजीव पटजोशी ने अवॉर्ड के संबंध में आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार जिला पंचायत नीमच को पंचायत सशक्तिकरण की जिला इकाई में उत्कृष्ट कार्य और परिणाम के आधार पर ये राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड मिला है. जिला पंचायत नीमच की सीईओ भव्या मित्तल व उनकी टीम के बेहतर कार्यों की वजह से ये राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला है. राष्‍ट्रीय स्‍तर का अवॉर्ड मिलना जिले के लिए गर्व की बात है.

बेहतर कार्यों के लिए किया नॉमिनेशन
जिला पंचायत सीईओ भव्‍या मित्‍तल ने बताया कि शासकीय योजनाओं व विकास कार्यों के क्रियान्वयन व लक्ष्य पूर्ति के आधार पर जिला पंचायत नीमच ने राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन फाइल किया था. जिसमें जिले का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है. इसके साथ ही जिले को प्रथम स्‍थान पर ये अवार्ड मिला है. इसके अलावा मध्‍यप्रदेश के एक अन्‍य जिले को भी इस अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है.

नीमच। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने देश के सभी जिलों का सर्वे कराने के बाद राष्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड से सम्मानित किया है. मध्यप्रदेश के दो जिलों को ये सम्मान मिला है, जिसमें नीमच जिला प्रथम स्‍थान पर है. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने मध्यप्रदेश के 2 जिलों को राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड से सम्‍मानित किया है. ये अवॉर्ड नीमच जिले को पंचायत सशक्तिकरण की सामान्य श्रेणी में मिला है. जिसे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने प्रदान किया है.

जिला पंचायत सीईओ और टीम को मिला अवॉर्ड

नई दिल्ली के संयुक्त सचिव आईपीएस अधिकारी डॉ. संजीव पटजोशी ने अवॉर्ड के संबंध में आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार जिला पंचायत नीमच को पंचायत सशक्तिकरण की जिला इकाई में उत्कृष्ट कार्य और परिणाम के आधार पर ये राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड मिला है. जिला पंचायत नीमच की सीईओ भव्या मित्तल व उनकी टीम के बेहतर कार्यों की वजह से ये राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला है. राष्‍ट्रीय स्‍तर का अवॉर्ड मिलना जिले के लिए गर्व की बात है.

बेहतर कार्यों के लिए किया नॉमिनेशन
जिला पंचायत सीईओ भव्‍या मित्‍तल ने बताया कि शासकीय योजनाओं व विकास कार्यों के क्रियान्वयन व लक्ष्य पूर्ति के आधार पर जिला पंचायत नीमच ने राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन फाइल किया था. जिसमें जिले का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है. इसके साथ ही जिले को प्रथम स्‍थान पर ये अवार्ड मिला है. इसके अलावा मध्‍यप्रदेश के एक अन्‍य जिले को भी इस अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.