ETV Bharat / state

Neemuch News: बच्चों के ऊपर मंडराती मौत, जर्जर स्कूल भवन में बैठने को मजबूर छात्र - MP School dilapidated building

नीमच के मनासा क्षेत्र के बारद शासकीय प्राथमिक विद्यायल में बच्चे जर्जर भवन के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं. यहां पर छत का प्लास्टर हाथ लगाने के साथ ही गिर रहा है. जिसके नीचे पहली से 5वीं कक्षा के बच्चे और शिक्षक भी मौजूद रहते हैं. वहीं डीपीसी ने बताया कि जिले में 204 ऐसे स्कूल है जहां पर छत नही है. MP School dilapidated building, Neemuch school building, MP government School building

Neemuch school building
नीमच में बच्चों के ऊपर मंडराती मौत,जर्जर भवन के नीचे बैठने को मजबूर छात्र
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:58 PM IST

नीमच। मनासा विधानसभा क्षेत्र के बारद शासकीय प्राथमिक विद्यायल में बच्चे जर्जर भवन के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. इमारत की हालत इस कदर जर्जर है कि छत का प्लास्टर हाथ लगाने के साथ ही गिरता है. उसी छत के नीचे कक्षा पहली से 5वीं कक्षा के बच्चे पढ़ाई कर रहे है. यहां बाकायदा शिक्षक भी यहां पर मौजूद है जो बच्चो को पढ़ा रहे है. इसको लेकर कई बार प्रशासन के भी अवगत करवाया गया है, लेकिन शिक्षकों का कहना है कि आज तक कोई कार्रवाई नही हो पाई है. (MP School dilapidated building)

नीमच में बच्चों के ऊपर मंडराती मौत,जर्जर भवन के नीचे बैठने को मजबूर छात्र.

जर्जर भवनों में रहते हैं पुलिसकर्मियों के परिवार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

जिले की 204 स्कूलों में छत नही: नीमच जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र की बारद शासकीय प्राथमिक विद्यायल में नौ-निहाल छत के गिरते प्लास्टर के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. खास बात यह है कि ऐसा हाल सिर्फ इसी शाला का नहीं जिले में 204 ऐसे स्कूल हैं जिनके भवन जर्जर हैं. जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि स्कूल भवनों की मरम्मत का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज रखा है, जैसे ही स्वीकृति मिलती है काम शुरू करवाएंगे. (Neemuch school building ) (MP government School building) (Neemuch school)

नीमच। मनासा विधानसभा क्षेत्र के बारद शासकीय प्राथमिक विद्यायल में बच्चे जर्जर भवन के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. इमारत की हालत इस कदर जर्जर है कि छत का प्लास्टर हाथ लगाने के साथ ही गिरता है. उसी छत के नीचे कक्षा पहली से 5वीं कक्षा के बच्चे पढ़ाई कर रहे है. यहां बाकायदा शिक्षक भी यहां पर मौजूद है जो बच्चो को पढ़ा रहे है. इसको लेकर कई बार प्रशासन के भी अवगत करवाया गया है, लेकिन शिक्षकों का कहना है कि आज तक कोई कार्रवाई नही हो पाई है. (MP School dilapidated building)

नीमच में बच्चों के ऊपर मंडराती मौत,जर्जर भवन के नीचे बैठने को मजबूर छात्र.

जर्जर भवनों में रहते हैं पुलिसकर्मियों के परिवार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

जिले की 204 स्कूलों में छत नही: नीमच जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र की बारद शासकीय प्राथमिक विद्यायल में नौ-निहाल छत के गिरते प्लास्टर के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. खास बात यह है कि ऐसा हाल सिर्फ इसी शाला का नहीं जिले में 204 ऐसे स्कूल हैं जिनके भवन जर्जर हैं. जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि स्कूल भवनों की मरम्मत का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज रखा है, जैसे ही स्वीकृति मिलती है काम शुरू करवाएंगे. (Neemuch school building ) (MP government School building) (Neemuch school)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.