नीमच। मनासा विधानसभा क्षेत्र के बारद शासकीय प्राथमिक विद्यायल में बच्चे जर्जर भवन के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. इमारत की हालत इस कदर जर्जर है कि छत का प्लास्टर हाथ लगाने के साथ ही गिरता है. उसी छत के नीचे कक्षा पहली से 5वीं कक्षा के बच्चे पढ़ाई कर रहे है. यहां बाकायदा शिक्षक भी यहां पर मौजूद है जो बच्चो को पढ़ा रहे है. इसको लेकर कई बार प्रशासन के भी अवगत करवाया गया है, लेकिन शिक्षकों का कहना है कि आज तक कोई कार्रवाई नही हो पाई है. (MP School dilapidated building)
जर्जर भवनों में रहते हैं पुलिसकर्मियों के परिवार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जिले की 204 स्कूलों में छत नही: नीमच जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र की बारद शासकीय प्राथमिक विद्यायल में नौ-निहाल छत के गिरते प्लास्टर के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. खास बात यह है कि ऐसा हाल सिर्फ इसी शाला का नहीं जिले में 204 ऐसे स्कूल हैं जिनके भवन जर्जर हैं. जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि स्कूल भवनों की मरम्मत का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज रखा है, जैसे ही स्वीकृति मिलती है काम शुरू करवाएंगे. (Neemuch school building ) (MP government School building) (Neemuch school)