नीमच। रविवार की रात जिले के में रामपुरा मनासा रोड पर हाडी पिपलिया ढंढेड़ी पुलिया पर से भयानक हादसा हुआ, जहां एक कार अचानक असंतुलित होकर नदी में जा गिरी. हादसे के दौरान रोड से गुजर रहे लोगों ने ये घटना देखी, इसके बाद पुलिस को सूचना दी. इस भीषण हादसे में 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस भीषण हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं एक को मामूली चोटें आईं हैं.
दोनों घायलों का इलाज जारी: रामपुरा मनासा रोड पर हाडी पिपलिया ढंढेड़ी पुलिया से देर रात एक कार असंतुलित होकर नदी में जा गिरी. ये हादसा इतना खतरनाक था कि देखने वालों के होश उड़ गए. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 100 व थानां 108 को सूचना दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डायल 100 व थानां 108 पायलेट अनिल बारियॉ व लोकेश शर्मा ने घायलों को स्थानियों की मदद से मनासा शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से दोनों घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल नीमच में दोनों घायलों का इलाज जारी है.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इस घटना में जीतू पिता प्रभुलाल गुर्जर (उम्र 25 वर्ष) निवासी-बरलाई की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं हीरालाल पिता गोवर्धन निवासी बरलाई उम्र 40 वर्ष को हल्की चोटें आई हैं, फिलहाल दोनों घायलों का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है. इसके अलावा पुलिस मामले की जांच कर रही है.