नीमच। जिले के जावद में एक घर से 10 अगस्त को चोरी हुए 23 तोला सोना, एक किलो चांदी और 9 लाख नदी की चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है.
10 अगस्त की रात में जावद निवासी वासुदेव ब्राह्मण के घर से लाखों रुपए के सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे. जिसके बाद नीमच पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने चोर को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए चोर का नाम बिट्टु बताया जा रहा है यह आरोपी पहले भी इसी तरह चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. जहां चोरी की कई और खुलासे होनें की संभावना है.