नीमच। जिले की राजस्व कॉलोनी के बंगला नंबर 13 में नगरपालिका के ठेकेदार की घोर लापरवाही सामने आई है. वार्ड क्रमांक 31 के बंगला नंबर 18 में सड़क बनाना तय किया गया था, लेकिन नगरपालिका के ठेकेदारों ने बंगला नंबर 18 की बजाय बंगला नंबर 13 का मार्ग खोद दिया गया है, जब ठेकेदार संजय शर्मा को एहसास हुआ कि तो बंगला नंबर 13 का मार्ग वैसा ही छोड़ दिया और बंगला नंबर 18 में सड़क की खुदाई शुरू कर दी.
नगर पालिका की लापरवाही आई सामने, बंगला नंबर 18 की जगह बंगला नंबर 13 की सड़क खोदी
जिले में नगर पालिका की बड़ी गलती सामने आई है, जहां ठेकेदारों ने बंगला नंबर 18 की जगह बंगला नंबर 13 का मार्ग खोद दिया गया है.
नगर पालिका की बड़ी लापरवाही
नीमच। जिले की राजस्व कॉलोनी के बंगला नंबर 13 में नगरपालिका के ठेकेदार की घोर लापरवाही सामने आई है. वार्ड क्रमांक 31 के बंगला नंबर 18 में सड़क बनाना तय किया गया था, लेकिन नगरपालिका के ठेकेदारों ने बंगला नंबर 18 की बजाय बंगला नंबर 13 का मार्ग खोद दिया गया है, जब ठेकेदार संजय शर्मा को एहसास हुआ कि तो बंगला नंबर 13 का मार्ग वैसा ही छोड़ दिया और बंगला नंबर 18 में सड़क की खुदाई शुरू कर दी.
Intro:नीमच। शहर की राजस्व कॉलोनी के बंगला नंबर 13 में नगरपालिका के ठेकेदार की घोर लापरवाही उजागर हुई है। वार्ड क्रमांक 31 के बंगला नंबर 18 में सड़क बनाना तय किया गया था। इसके लिए मार्ग की खुदाईकर सतह को समतल करना था, लेकिन नगरपालिका के ठेकेदारों की लापरवाही की वजह से बंगला नंबर 18 की बजाय बंगला नंबर 13 का मार्ग खोद दिया गया। ठेकेदार संजय शर्मा को जब एहसास हुआ कि गलत मार्ग खो दिया है, तो बंगला नंबर 13 का मार्ग वैसा ही छोड़कर बंगला नंबर 18 का मार्ग खो दिया।
Body:बंगला नंबर 13 के रहवासियों ने नपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं रहवासियों का कहना है कि शहर में बिना सोचे समझे काम किया जा रहा है शहर के दो मुख्य स्कूल का मार्ग यहीं से होकर गुजरता है बच्चों एवं बूढ़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड 31 की पार्षद गोदावरी लालवानी ने कहा कि ठेकेदार की गलती से दूसरी तरफ सड़क खोद दी गई है । नपा के इंजीनियर से बात करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी।
Conclusion:सीएमओ रियाजउद्दीन कुरैशी ने ठेकेदार की गलती को स्वीकार किया है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जगह की समीक्षा कर गलत खोदे गए रोड को ठीक किया जाएगा।
Body:बंगला नंबर 13 के रहवासियों ने नपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं रहवासियों का कहना है कि शहर में बिना सोचे समझे काम किया जा रहा है शहर के दो मुख्य स्कूल का मार्ग यहीं से होकर गुजरता है बच्चों एवं बूढ़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड 31 की पार्षद गोदावरी लालवानी ने कहा कि ठेकेदार की गलती से दूसरी तरफ सड़क खोद दी गई है । नपा के इंजीनियर से बात करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी।
Conclusion:सीएमओ रियाजउद्दीन कुरैशी ने ठेकेदार की गलती को स्वीकार किया है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जगह की समीक्षा कर गलत खोदे गए रोड को ठीक किया जाएगा।