नीमच। सांसद प्रतिनिधि कमलेश सारड़ा ने कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जावद नगर को खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, पिछले 100 दिनों से कोरोना वायरस के चलते नगर बंद है. कमलेश सारड़ा ने नगर वासियों की समस्याओं से भी कलेक्टर को अवगत कराया.
सांसद प्रतिनिधि सारड़ा ने बताया कि, जावद नगर कोरोना महामारी के चलते पिछले 100 दिन से बंद है. पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद 25 दिन से नगर में कर्फ्यू लगा हुआ है. यही वजह है की, इन दिनों जावद नगर की जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कुछ दिनों पूर्व आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति मिली हैं, लेकिन कई व्यवसाय बंद होने की वजह से नगर वासियों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
सांसद प्रतिनिधि कमलेश सारड़ा इन्हीं समस्याओं को लेकर कलेक्टर जितेंद्र राजे से चर्चा की. उन्होंने कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर संपूर्ण बाजार व व्यवसाय खोलने की अनुमति देने की कलेक्टर से मांग की है. सारड़ा ने कहा कि, कलेक्टर एक बार नगर वासियों से मिलें और जावद नगर कि सभी दुकानों को जल्द से जल्द खोलने की मांग पर विचार करें. सांसद प्रतिनिधि की मांग पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि, 1 जुलाई से जावद क्षेत्र की समस्त दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने कि अनुमति प्रदान की जाएगी.