नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि ये स्मैक राजस्थान लाई जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को कार को रोका और वाहन में 15 पैकेटों में रखी 14.5 किलोग्राम स्मैक जब्त की.
तस्कर गिरफ्तार : पुलिस ने ड्रग तस्कर शाहरुख खान (25) को कार से उतारा और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि मध्यप्रदेश में आजकल नशामुक्ति अभियान चल रहा है. अभियान के तहत पुलिस वाहनों की चेकिंग करने के अलावा नशे के नेटवर्क पर प्रहार कर रही है.
बाइक से स्मैक तस्करी, पुलिस ने जब्त किया 2.50 लाख का मादक पदार्थ, राजस्थान से जुड़े तस्करी के तार
असम से राजस्थान जा रही थी स्मैक : एसपी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है.आरोपी से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह खेप असम से लाई गई थी और इसे राजस्थान के प्रतापगढ़ ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि खेप और दवा आपूर्ति नेटवर्क के सटीक स्रोत का पता लगाने के लिए काम चल रहा है. आरोपी पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. (पीटीआई)
(MP Neemuch smack seized) (Smack worth Rs 15 crore) (Smack seized from car) (smuggler arrested)