ETV Bharat / state

MP Neemuch : वाहनों की चेकिंग के दौरान कार से 15 करोड़ रुपये की 14.5 किलो स्मैक जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार - असम से राजस्थान जा रही थी स्मैक

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक कार से करीब 15 करोड़ रुपये मूल्य की 14.5 किलोग्राम स्मैक जब्त की गई है. इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान ये कामयाबी पाई है. तस्कर से सघन पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना है. पुलिस तस्करो के नेटवर्क को खोजने के प्रयास में लगी है. (MP Neemuch smack seized) (Smack worth Rs 15 crore) (Smack seized from car) (Smuggler arrested)

Smack worth Rs 15 crore
कार से 15 करोड़ रुपये की स्मैक जब्त
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:21 PM IST

नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि ये स्मैक राजस्थान लाई जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को कार को रोका और वाहन में 15 पैकेटों में रखी 14.5 किलोग्राम स्मैक जब्त की.

तस्कर गिरफ्तार : पुलिस ने ड्रग तस्कर शाहरुख खान (25) को कार से उतारा और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि मध्यप्रदेश में आजकल नशामुक्ति अभियान चल रहा है. अभियान के तहत पुलिस वाहनों की चेकिंग करने के अलावा नशे के नेटवर्क पर प्रहार कर रही है.

बाइक से स्मैक तस्करी, पुलिस ने जब्त किया 2.50 लाख का मादक पदार्थ, राजस्थान से जुड़े तस्करी के तार

असम से राजस्थान जा रही थी स्मैक : एसपी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है.आरोपी से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह खेप असम से लाई गई थी और इसे राजस्थान के प्रतापगढ़ ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि खेप और दवा आपूर्ति नेटवर्क के सटीक स्रोत का पता लगाने के लिए काम चल रहा है. आरोपी पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. (पीटीआई)

(MP Neemuch smack seized) (Smack worth Rs 15 crore) (Smack seized from car) (smuggler arrested)

नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि ये स्मैक राजस्थान लाई जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को कार को रोका और वाहन में 15 पैकेटों में रखी 14.5 किलोग्राम स्मैक जब्त की.

तस्कर गिरफ्तार : पुलिस ने ड्रग तस्कर शाहरुख खान (25) को कार से उतारा और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि मध्यप्रदेश में आजकल नशामुक्ति अभियान चल रहा है. अभियान के तहत पुलिस वाहनों की चेकिंग करने के अलावा नशे के नेटवर्क पर प्रहार कर रही है.

बाइक से स्मैक तस्करी, पुलिस ने जब्त किया 2.50 लाख का मादक पदार्थ, राजस्थान से जुड़े तस्करी के तार

असम से राजस्थान जा रही थी स्मैक : एसपी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है.आरोपी से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह खेप असम से लाई गई थी और इसे राजस्थान के प्रतापगढ़ ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि खेप और दवा आपूर्ति नेटवर्क के सटीक स्रोत का पता लगाने के लिए काम चल रहा है. आरोपी पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. (पीटीआई)

(MP Neemuch smack seized) (Smack worth Rs 15 crore) (Smack seized from car) (smuggler arrested)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.