नीमच। राज्यपाल मंगूभाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर नीमच पहुंचे. यहां वे आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास पहुंचे और बच्चों से मुखातिब हुए. राज्यपाल शुक्रवार को जावद पहुंचे जहां पर उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. जावद ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर, शासकीय विद्यालय अठाना, आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी राज्यपाल करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण, हितग्राहियों से भेंट एवं उनके साथ भोजन करेंगे. राज्यपाल के दौरे को लेकर लोगों में भारी उत्साह है.
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकारों ने काफी योजनाएं दी हैं. उनका लाभ लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए. आदिमजाति कल्याण विभाग में छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगू भाई ने कहा कि ये आधुनिकता और तकनीक का जमाना है. बच्चे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें. राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा के बगैर विकास संभव नहीं है. बच्चों में शुरू से ही शिक्षा की आदत डालनी होगी. उन्हें बचपन से ही शिक्षा के महत्व के बारे में बताना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को महापुरुषों की कहानियां सुनानी चाहिए. अगर बचपन से ही बच्चों के मन में देशप्रेम की भावना जागृत होगी तो आगे बढ़कर वे सारी बातों को समझ सकते हैं. केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों के लिए काफी योजनाएं दी हैं. सभी लोगों को इनका लाभ लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए. लेकिन इतना ख्याल जरूर रखें कि कभी भी अपने माता-पिता को न भूलें. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि भारतभूमि का सम्मान सदैव बना रहे. मातृभूमि को जब भी जरूरत पड़े तत्पर रहें. तेरा वैभव अमर रहे, मां हम दिन चार रहें न रहें.
छात्रावास में विद्यार्थियों से भेंट : राज्यपाल ने कहा कि देश के लिए मर मिटने वाले योद्धाओं को मत भूलो. अंग्रेजों से लड़ते हुए सर्वस्व न्योछावर कर दिया. आज हम अगर सुरक्षित बैठे हैं तो सैनिकों की वजह से. इसलिए सैनिकों का भी हमें सम्मान करना चाहिए. इससे पूर्व नीमच आगमन पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल की कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सुरजकुमार वर्मा ने अगवानी की. जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके साथ ही सीआरपीएफ ऑफीसर्स मेस पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. छात्रावास में विद्यार्थियों से भेंट के अलावा राज्यपाल ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की.