नीमच। शुक्रवार की देर रात जावद थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुरिया में एनडीपीएस एक्ट मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर वहां उपस्थित लोगों ने हमला करते हुए एक एएसआई सहित एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. ग्राम रतनपुरिया निवासी जगदीश पिता गोमाराम बंजारा 45 वर्ष वर्ष 2017 से एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था. जिसके गांव में होने की सूचना पर पुलिस टीम ने जगदीश बंजारा के घर दबिश दी.
जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रमीणों ने किया हमला, कई लोगों पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस पर पथराव : इसी बीच जगदीश बंजारा, रोडमल पिता लच्छीराम बंजारा, प्रेमबाई पति जगदीश बंजारा, दिलीप पिता जगदीश बंजारा, शांतिलाल पिता जगदीश बंजारा ने एकमत होकर पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे इस हमले में एएसआई वीरेंद्र सिंह बिसेन व आरक्षक हेमंतसिंह को हाथ और पैरों में चोटे लगी. साथ ही पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद जावद पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार करते हुए इनके खिलाफ भादवि की धारा 353, 336, 341, 186, 34 में मामला दर्ज किया.