नीमच/शहडोल। मध्यप्रदेश के दो जिलों में दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां पांच की मौत हो गई. नीमच जिले के बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम बाघ पिपलिया में एक शादी समारोह में शामिल होने आए तीन नाबालिग बच्चे तालाब में नहाने गए. जहां डूबने से उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र स्थित शादी वाले घर में दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रक की ठोकर से दो लोगों की मौत हो गई. इसी तरह अनूपपुर में तीन लोगों की म
नीमच में गमगीन हुआ खुशियों का माहौल: नीमच के गांव बाघ पिपलिया में एक मुस्लिम परिवार के यहां शादी समारोह चल रहा था. यहां पर बुधवार को राजस्थान के कपासन से रिश्तेदार मायरा लेकर आए थे. इन्हीं मेहमानों के 3 बच्चे अफजल हुसैन, अरबाज खां, फरहान खां पास ही के तालाब में नहाने चले गए. नहाते समय एक बच्चा गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के लिए गए 2 बच्चे भी उसके साथ पानी में डूब गए. इस दौरान एक राहगीर ने बच्चों को डूबते देखा तो लोगों को मदद के लिए बुलाया. इसके बाद मौके पर जमा हुई भीड़ ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला. परिजन तीनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल नीमच पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते, बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान व पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचे.
शहडोल में शादी वाले घर में पसर गया मातम: वहीं शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 शादी वाले घर में रिश्तेदारों को मंदिर के दर्शन करा कर घर वापस लौटने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक जिसमें कोयला लोड था, स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी दूर जाकर गिरी और स्कूटी में सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि स्कूटी चला रहे युवक को गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड़ के पास की है.
अनूपपुर में तीन की मौत: वहीं अनूपपुर जिले में बुधवार को एक तालाब में डूबने से दो लड़कियों समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. घटना कोतमा कस्बे के पास सीतामढ़ी की है. भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजित पवार ने बताया कि मृतकों की पहचान शैलेंद्र सिंह (26), अवनी सिंह (11) और खुशी सिंह (12) के रूप में हुई. है.