नीमच। कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने जावद नगर की सभी दुकानें बंद रखने का आदेश दिया था. हालांकि, दूध विक्रेताओं को घर-घर दूध बांटने की अनुमति दी गई है. अब कलेक्टर ने आदेश में संशोधन किया है. उन्होंने चलित दुकानों के माध्यम से घर-घर सब्जी और आवश्यक खाद्य वस्तुओं के विक्रय करने की अनुमति दी है. अनुविभागीय अधिकारी पीएल देवड़ा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी की निगरानी में विक्रय होगा.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी ने बताया कि जावद में चलित दुकानों के माध्यम से सब्जी और आवश्यक खाद्य सामग्री का विक्रय किया जा रहा है. अब तक लगभग 20000 सब्जी के पैकेट 1500 परिवारों ने चलित किराना दुकानों से क्रय किया है. जावद के सभी कंटेनमेंट एरिया में खाद्य आपूर्ति की टीम है. जहां हर वार्ड में एक प्रभारी एक पर्यवेक्षक और दो सहायक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ये टीम दूध, सब्जी सहित मांग अनुसार खाद्यान्न व राशन घर-घर जाकर पूरी सुरक्षा के साथ उपलब्ध करवा रहा है.
साथ ही समाजसेवियों द्वारा नि:शुल्क खाद्य सामग्री कंटेनमेंट एरिया के कंट्रोल रूम तक उपलब्ध कराई जा रही है. जिसे टीम जरूरतमंद तक पहुंचा रही है. प्रशासन पूरी तरीके से आम जनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सक्रिय है. सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए उपरोक्त व्यवस्थाएं जारी रहेंगी.