नीमच। आगामी समय में होने वाली नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. मगर कांग्रेस में रायशुमारी और दावेदारी का दौर शुरु हो गया है. पार्टी के पर्यवेक्षक भी नीमच में आकर उन दावेदारों से मुलाकात कर रहे हैं, जो नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसी क्रम में एक बार फिर नगरपालिका चुनाव नीमच के लिए तय किए गए पर्यवेक्षक हर्ष विजय गहलोत सैलाना विधायक व सह पर्यवेक्षक अजय चौरसिया, सरोज सिसोदिया नीमच पहुंचे. जहां उन्होंने बारी-बारी से सभी दावेदारों से मुलाकात की.
हर्ष विजय,विधायक ने पहले गांधी भवन में कांग्रेसियों को नसीहत दी, उसके बाद बंद कमरे में कांग्रेसियों से वन टू वन चर्चा की. कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक गहलोद ने कहा कि निकाय चुनाव मार्च-अप्रैल में हो सकते हैं. जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार रहें. उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस को मजबूत करने का काम करना है. कांग्रेस की एक खासियत है कि हर गांव और वार्ड में कांग्रेस का कार्यकर्ता मिलेगा.
निकाय चुनाव कांग्रेस की बुनियाद को मजबूत करेगा. अगर हमें कांग्रेस को जिंदा रखना है तो काग्रेस की बुनियाद को मजबूत करना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कमजोर है, यह स्वीकार कर प्रत्येक कार्यकर्ता को काम करना होगा. हम निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस की बुनियाद को मजबूत करने का काम करेंगे. प्रदेश में कांगेस की सरकार आई लेकिन भाजपा ने धनबल और बाहुबल के माध्यम से सरकार को गिरा दिया. युवा पीढ़ी को प्रत्येक कांग्रेस के कार्यकर्ता को बताने होगी. युवा पीढ़ी कांग्रेस से दूर होती जा रही है. हर कार्यकर्ता को यह सोचकर चुनाव में जुड़ना है कि वह प्रत्याशी को नहीं बल्कि हाथ के पंजे को चुनाव लड़ा रहा है. इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजीत कांठेड़, सह पर्यवेक्षक अजय चौरसिया व सरोज सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे.