नीमच। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू ने कन्या पूजन और आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो वर्चुअल कॉफ्रेस के जरीए 503 आंगनवाड़ी केन्द्र और 12 वन स्टॉप सेंटर्स का लोकार्पण किया था. इसमें मनासा विधानसभा में गांव पड़दा एवं सांडिया में बने आंगनवाड़ी भवन शामिल है.
मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू ने सांडिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से ग्रामीणों की उपस्थिति में सीएम शिवराज सिंह चौहान का लाइव संवाद सुना. कार्यक्रम के मौके पर पूर्व जनपद सदस्य मोहनलाल पुरोहित, मण्डल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार, बाबूलाल कुशवाह आदि बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे.