ETV Bharat / state

नीमच में पीड़ित आदिवासी परिवार से मिली मंत्री उषा ठाकुर, सौंपा 4 लाख की सहायता राशि का चेक - Minister Usha Thakur reached Neemuch to meet the victim's tribal family

नीमच में जान गंवाने वाले आदिवासी युवक के परिवार से मिलने प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर पहुंची. इस दौरान मंत्री ने पीड़ित परिवार को 4 लाख की सहायता राशि का चेक भी सौंपा.

नीमच में पीड़ित आदिवासी परिवार से मिली मंत्री उषा ठाकुर
नीमच में पीड़ित आदिवासी परिवार से मिली मंत्री उषा ठाकुर
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 10:09 PM IST

नीमच। सिंगोली तहसील के बांदा गांव में रहने वाले कन्हैया लाल भील की मौत के बाद राजनीति गर्माती जा रही है. कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप लगातार जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान के बाद जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर सोमवार को नीमच पहुंची और वहीं से वो पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सिंगोली रवाना हो गई. मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस के बयानों को तमाशा बताया और इस घटना पर राजनीति करने को अशोभनीय बताया.

नीमच में पीड़ित आदिवासी परिवार से मिली मंत्री उषा ठाकुर

परिवार के साथ खड़ी है सरकार

नीमच की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार उस परिवार के साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार के बच्चे का भविष्य, उसकी शिक्षा-दीक्षा भी मध्य प्रदेश सरकार देखेंगी. मंत्री उषा ठाकुर और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पीड़ित के घर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की और परिवार के लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

परिवार को सौंपा 4 लाख का चेक

पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मंत्री उषा ठाकुर और ओमप्रकाश सकलेचा ने पीड़ित परिवार को 4 लाख 12 हजार 500 रुपए की सहायता राशि का चेक भी सौंपा. साथ ही पीड़ित के कच्चे मकान को पीएम आवास योजना के तहत पक्का बवनाने का आश्वासन भी दिया. मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगा.

अपने वतन लौटा प्रह्लाद: 23 साल से पाकिस्तानी जेल में था बंद, जानिए प्रह्लाद को घर आने में क्यों लगे 23 साल

वहीं कांंग्रेस के बयानों पर पलटवार करते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है, लेकिन ऐसी दुखद घटनाओं पर राजनीति करना किसी को शोभा नहीं देता.

नीमच। सिंगोली तहसील के बांदा गांव में रहने वाले कन्हैया लाल भील की मौत के बाद राजनीति गर्माती जा रही है. कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप लगातार जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान के बाद जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर सोमवार को नीमच पहुंची और वहीं से वो पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सिंगोली रवाना हो गई. मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस के बयानों को तमाशा बताया और इस घटना पर राजनीति करने को अशोभनीय बताया.

नीमच में पीड़ित आदिवासी परिवार से मिली मंत्री उषा ठाकुर

परिवार के साथ खड़ी है सरकार

नीमच की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार उस परिवार के साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार के बच्चे का भविष्य, उसकी शिक्षा-दीक्षा भी मध्य प्रदेश सरकार देखेंगी. मंत्री उषा ठाकुर और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पीड़ित के घर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की और परिवार के लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

परिवार को सौंपा 4 लाख का चेक

पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मंत्री उषा ठाकुर और ओमप्रकाश सकलेचा ने पीड़ित परिवार को 4 लाख 12 हजार 500 रुपए की सहायता राशि का चेक भी सौंपा. साथ ही पीड़ित के कच्चे मकान को पीएम आवास योजना के तहत पक्का बवनाने का आश्वासन भी दिया. मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगा.

अपने वतन लौटा प्रह्लाद: 23 साल से पाकिस्तानी जेल में था बंद, जानिए प्रह्लाद को घर आने में क्यों लगे 23 साल

वहीं कांंग्रेस के बयानों पर पलटवार करते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है, लेकिन ऐसी दुखद घटनाओं पर राजनीति करना किसी को शोभा नहीं देता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.