ETV Bharat / state

कोविड गाइडलाइन का पालन कर महामारी को खत्म करने में करें मदद- मंत्री - mp news

कोरोना वायरस रोकने को लेकर कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में पत्रकारों से बात की. बैठक के दौरान सकलेचा ने कहा कि आप सभी का साथ जरूरी है. प्राइवेट डॉक्टर से बात की गई है. साथ ही 50 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है.

minister  saklecha
जिले में गंभीर हालत
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 1:08 PM IST

नीमच। कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए. नीमच जिले का कोरोना प्रभारी बनाएं जाने के बाद पहली बार जिले में बढ़ते हुए कोरोना वायरस रोकने को लेकर पहली बार उन्होंने पत्रकारों से बात की. बैठक के दौरान जिले से संबंधी अहम मुद्दों पर चर्चा शुरू हुई है. इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि आप सभी का साथ जरूरी है. अभी जिले में स्थिति काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट डॉक्टर से बात की गई है. साथ ही 50 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है.

जिले में गंभीर हालत
  • "4 बार जिले का हाल पूछता हूं "- सकलेचा

मंत्री ने कहा कि जिले अब सख्ती बड़ाई जाएगी. पहले शादियों में 100 लोगो की परमिशन थी. अब केवल 20 से 25 लोगो की ही रहेगी. अस्पताल में एमडी डॉक्टर्स की पूरी व्यवस्था जल्द ही हो जाएगी. मंत्री सकलेचा ने कहा कि मरीजों के लिए उज्जैन में बेड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत हो गई है. करीब 3 माह में प्लांट तैयार हो जाएगा. मंत्री ने कहा कि जितने टेस्ट हो रहे हैं उसमें 20 प्रतिशत पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. इसलिए सख्ती बरतना जरूरी है. इंजेक्शन को लेकर भी व्यवस्ता की गई है. उन्होंने निवेदन किया है कि आप सभी सहयोग करें. उन्होंने कहा कि दिन में 4 बार जिले का हाल पूछता हूं.

बैठक में मंत्री सकलेचा ने जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों, रेमडेसीविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन युक्त बेड की उपलब्धता और कोविड-केयर सेंटरों की संख्या की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इंदौर: मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने SGSITS कॉलेज की नई पॉलिसी का किया विमोचन

  • कोरोना टेस्ट के रोजाना 300 सैंपल का है लक्ष्य

बैठक में जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना टेस्ट के रोजाना 300 सैंपल का लक्ष्य है लेकिन इसके विपरीत टेस्टिंग को बढ़ावा देते हुए रोजाना लगभग 600 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जिले में प्रतिदिन लगभग 200-225 सिलेंडर ऑक्सीजन की खपत हो रही है. जिनकी पूर्ति पीथमपुर, रतलाम, चित्तौड़गढ़ से की जा रही है. जल्द ही गुजरात के जामनगर से लिक्विड ऑक्सीजन मिलने लगेगी.

सीएमएचओ डॉक्टर महेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना अभियान की योजना बनाई गई है. जिसके तहत लोगों को कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा साथ ही टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.

नीमच। कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए. नीमच जिले का कोरोना प्रभारी बनाएं जाने के बाद पहली बार जिले में बढ़ते हुए कोरोना वायरस रोकने को लेकर पहली बार उन्होंने पत्रकारों से बात की. बैठक के दौरान जिले से संबंधी अहम मुद्दों पर चर्चा शुरू हुई है. इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि आप सभी का साथ जरूरी है. अभी जिले में स्थिति काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट डॉक्टर से बात की गई है. साथ ही 50 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है.

जिले में गंभीर हालत
  • "4 बार जिले का हाल पूछता हूं "- सकलेचा

मंत्री ने कहा कि जिले अब सख्ती बड़ाई जाएगी. पहले शादियों में 100 लोगो की परमिशन थी. अब केवल 20 से 25 लोगो की ही रहेगी. अस्पताल में एमडी डॉक्टर्स की पूरी व्यवस्था जल्द ही हो जाएगी. मंत्री सकलेचा ने कहा कि मरीजों के लिए उज्जैन में बेड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत हो गई है. करीब 3 माह में प्लांट तैयार हो जाएगा. मंत्री ने कहा कि जितने टेस्ट हो रहे हैं उसमें 20 प्रतिशत पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. इसलिए सख्ती बरतना जरूरी है. इंजेक्शन को लेकर भी व्यवस्ता की गई है. उन्होंने निवेदन किया है कि आप सभी सहयोग करें. उन्होंने कहा कि दिन में 4 बार जिले का हाल पूछता हूं.

बैठक में मंत्री सकलेचा ने जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों, रेमडेसीविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन युक्त बेड की उपलब्धता और कोविड-केयर सेंटरों की संख्या की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इंदौर: मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने SGSITS कॉलेज की नई पॉलिसी का किया विमोचन

  • कोरोना टेस्ट के रोजाना 300 सैंपल का है लक्ष्य

बैठक में जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना टेस्ट के रोजाना 300 सैंपल का लक्ष्य है लेकिन इसके विपरीत टेस्टिंग को बढ़ावा देते हुए रोजाना लगभग 600 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जिले में प्रतिदिन लगभग 200-225 सिलेंडर ऑक्सीजन की खपत हो रही है. जिनकी पूर्ति पीथमपुर, रतलाम, चित्तौड़गढ़ से की जा रही है. जल्द ही गुजरात के जामनगर से लिक्विड ऑक्सीजन मिलने लगेगी.

सीएमएचओ डॉक्टर महेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना अभियान की योजना बनाई गई है. जिसके तहत लोगों को कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा साथ ही टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.