नीमच। जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के थड़ोद गांव में पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक 5 मार्च को पुलिस को थड़ोद गांव के जंगल में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने अंदाजा लगाया कि मृतक की हत्या की गई है. जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि पत्नी का गांव में ही किसी युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. जिसकी जानकारी उसके पति को हो गई थी. पति के विरोध से परेशान होकर पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति को मारने की योजना बनाई. घर में पति को पत्नी ने पहले शराब पिलाई फिर उसे जंगल में भेज दिया, जहां इसका प्रेमी पहले से ही घात लगाए बैठा था. फिर प्रेमी ने अपने दोस्त संग मिलकर महिला के पति की हत्या कर दी.
आशिकी में पति के मर्डर की सुपारी
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.