नीमच। शहर में नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई है. जिसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है. नगरपालिका अमले ने शहर के अंबेडकर मार्ग से 29 दिसम्बर को अतिक्रमण हटाया था. जिसमें नालियों व कई स्थानों पर रखी अवैध गुमटियों को हटाया गया था. जिसके कारण गुमटी संचालक आक्रोशित हो गए थे और नगरपालिका व गुमटी संचालकों में झड़प हो गई थी.
पुलिस ने बीच-बचाव की स्थिति नियंत्रित की थी, इसके बाद गुरूवार को अम्बेडकर मार्ग के सभी गुमटी संचालक एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. नारेबाजी करते हुए नाराजगी व्यक्त की. इसके बाद प्रशासन के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम दिया.
ज्ञापन के माध्यम से गुमटी संचालकों ने मांग की है कि उनकी गुमटियां को दोबारा स्थापित किया जाए. उनका कहना है कि एक तरफ सरकार 10 हजार रूपए का लोन देकर व्यवसाय करने की बात कर रही है, तो दूसरी ओर गुमटियों को हटाकर उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है. गुमटी संचालकों का कहना है कि उनके द्वारा लगाई गई गुमटियों के कारण किसी भी प्रकार के आवागमन या यातायात में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो रहा है और न ही किसी शासकीय जमीन पर कब्जा किया गया है. आज के समय में परिवार का पालन पोषण करने के लिए रोजगार का संकट हैं.
गुमटियां हटाने से बेरोजगार हो गए हैं. परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. आक्रोशित व्यवसायियों का कहना है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में वे जनप्रतिनिधियों को बहिष्कार करेंगे.