नीमच। कहीं बादलों की बेरुखी से लोग परेशान हैं तो कहीं बादलों के सितम से आवाम की सांसें अटकी हैं. बारिश के चलते नीमच पानी पानी हो गया है. घरों में पानी भर गया है. दुकानों में लाखों का सामान पानी-पानी हो गया है. कहीं पुलों पर वाहन फंसे हैं तो कहीं गांव-कस्बों का संपर्क टूट गया है, जबकि अधिक वर्षा से फसलें भी चौपट हो रही हैं और कहीं धराशायी हुए पेड़ रास्ता रोक रहे हैं तो कहीं बिजली के पोल जमीन पर गिरे पड़े हैं.
पानी-पानी MP: बारिश से बेहाल जिंदगी, बिजली विभाग की लापरवाही पड़ेगी भारी
एक तरफ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो दूसरी ओर बारिश के चलते बिजली का पोल टूट गया, जिसमें बिजली दौड़ती रही. सूचना के बावजूद बिजली विभाग सोता रहा.
बारिश
नीमच। कहीं बादलों की बेरुखी से लोग परेशान हैं तो कहीं बादलों के सितम से आवाम की सांसें अटकी हैं. बारिश के चलते नीमच पानी पानी हो गया है. घरों में पानी भर गया है. दुकानों में लाखों का सामान पानी-पानी हो गया है. कहीं पुलों पर वाहन फंसे हैं तो कहीं गांव-कस्बों का संपर्क टूट गया है, जबकि अधिक वर्षा से फसलें भी चौपट हो रही हैं और कहीं धराशायी हुए पेड़ रास्ता रोक रहे हैं तो कहीं बिजली के पोल जमीन पर गिरे पड़े हैं.
Intro:कही मौत की बारिश तो कही घरों में गुसा पानी लाखो का माल खराब Body:पानी में मौत !
नीमच जिले में रातभर से हो रही लगातार बारिश के चलते कई जगहों में पानी भर गया है। वह कई जगह लाइट के पोल टूट गए तो कई जगह पुलिया पर वाहन फस गए तो कई जगह घरों में पानी घुस गया है तो कही माल घीला होने से लाखों का नुकसान हो गया है पानी की वजह से ऐसा ही बड़ा हादसा होने से बचा मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गाँव देवरी खवासा के रहवासी इलाके में रात को एक विद्युत पोल टूट गया जिसमें विद्युत प्रवाहित चालू थी। जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उन्होंने सुपरवाइजर को सूचना की। पर जवाब में उन्हें निराशा ही मिली सुपरवाइजर का कहना है के अभी कर्मचारी नहीं है और रात को यह संभव नहीं है। और लाइट हम बंद नहीं कर सकते जिसके चलते पूरी रात टूटे तारों में बिजली चालू थी जिसके चलते बड़ा हादसा हो सकता था पर समय रहते लोगों को इस बात का पता चल गया। सुबह उठकर ग्रामीणों ने वापस कार्यवाही के लिए बिजली विभाग को सूचना की पर अभी तक मौके पर कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा। इस तरह विभाग की लापरवाही जल्दी बरसात में काफी हादसे घटना को अंजाम दे सकते हैंConclusion:
नीमच जिले में रातभर से हो रही लगातार बारिश के चलते कई जगहों में पानी भर गया है। वह कई जगह लाइट के पोल टूट गए तो कई जगह पुलिया पर वाहन फस गए तो कई जगह घरों में पानी घुस गया है तो कही माल घीला होने से लाखों का नुकसान हो गया है पानी की वजह से ऐसा ही बड़ा हादसा होने से बचा मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गाँव देवरी खवासा के रहवासी इलाके में रात को एक विद्युत पोल टूट गया जिसमें विद्युत प्रवाहित चालू थी। जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उन्होंने सुपरवाइजर को सूचना की। पर जवाब में उन्हें निराशा ही मिली सुपरवाइजर का कहना है के अभी कर्मचारी नहीं है और रात को यह संभव नहीं है। और लाइट हम बंद नहीं कर सकते जिसके चलते पूरी रात टूटे तारों में बिजली चालू थी जिसके चलते बड़ा हादसा हो सकता था पर समय रहते लोगों को इस बात का पता चल गया। सुबह उठकर ग्रामीणों ने वापस कार्यवाही के लिए बिजली विभाग को सूचना की पर अभी तक मौके पर कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा। इस तरह विभाग की लापरवाही जल्दी बरसात में काफी हादसे घटना को अंजाम दे सकते हैंConclusion: