नीमच। देवरी खवासा में एक साथ 96 लोगों ने मुंडन कराया, इसमें बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग सब शामिल रहे. अमूमन इस तरह मुंडन कराने की परंपरा किसी की मौत के बाद होता है, लेकिन इस बार कोरोना से किसी की मौत नहीं होने की वजह से सामूहिक मुंडन (96 people heads shaved In Deori Khawasa village) कराया है. नवयुवक मंडल ने कोरोना काल में मन्नत मांगी थी कि यदि कोरोना की वजह से गांव में किसी की मौत नही होगी तो सभी युवा सामूहिक रूप से मुंडन करवाएंगे, हुआ भी ऐसा ही, पूरे गांव में एक भी मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई, जिसके चलते गांव के लोगों ने सामूहिक मुंडन करवाया, जिसमे 15 साल के किशोर से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्ग तक शामिल रहे. फिर गांव में डीजे ढोल के साथ शोभा यात्रा निकाली गई.
जब कोरोना की दूसरी लहर से देश में अफरा-तफरी मची थी, अस्पतालों में बेड तक खाली नहीं थे. तब दूसरी लहर से बचने के लिए देवरी खवासा के युवाओं ने एक अनोखी मन्नत मांगी थी. देवरी खवासा के आसपास के गावों में कई लोग कोरोनो पॉजिटव हो गए थे और मौत भी हो रही थी. उस समय देवरी खवासा गांव में भी भय का माहौल था क्योंकि गांव के 25 लोग कोरोनो संक्रमित हो गए थे. तब युवाओं ने देवनारायण भगवान के स्थान पर 21 दिन तक जोत लगाई और मन्नत मांगी कि यदि गांव में कोरोना महामारी की वजह से किसी की मौत नहीं होगी तो सभी युवा सामूहिक रूप से मुंडन कराएंगे. मन्नत पूरी करने के लिए गांव के युवा व वरिष्ठ सब आगे आए और उन्होंने सामूहिक रूप से मुंडन कराया व गांव में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया.