नीमच। जिले के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. चंद्रशेखर गौड़ ने आरबीआई से आरटीआई की मदद से जानकारी निकाली है कि सार्वजनिक बैंकिंग क्षेत्र में पिछली तिमाही में कुल 18 बैंकों में 2,480 फ्रॉड के केस दर्ज हुए हैं. जिसमें 31 हजार 898 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि का फ्रॉड हुआ है.
चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में आरटीआई के तहत एक जानकारी के लिए आवेदन किया था. जिसमें वित्तीय वर्ष की 1 अप्रैल 2019 से जून तक की तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों में कितने बैंकिंग फ्रॉड के केस रजिस्टर्ड हुए और इसमें कितनी धनराशि शामिल है, इसकी जानकारी मांगी गई थी.
रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की तिमाही में कुल 18 बैंकों में 2 हजार 480 फ्रॉड के केस रजिस्टर्ड हुए हैं. जिसमें कुल 31 हजार 898 करोड़ की राशि शामिल है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक में ज्यादा फ्रॉड केस हुए हैं. जवाब के बाद चंद्रशेखर गौड़ ने एक और प्रश्न किया था कि इस फ्रॉड में कुल कितनी राशि का नुकसान हुआ है. जिसके जवाब में आरबीआई ने बताया कि इस तरह की जानकारी उनके पास नहीं है.
चंद्रशेखर गौड़ नीमच के रहने वाले हैं और समय-समय पर देश के बड़े मामलों की जानकारी के लिए सूचना के अधिकार का उपयोग करते रहते हैं. इस बार चंद्रशेखर गौड़ ने आरबीआई से पिछली तिमाही मैं हुए बैंक फ्रॉड की जानकारी मांगी, तो नतीजे चौंकाने वाले आए हैं.