नीमच। मनासा में दो दिनों में 4 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके चलते मनासा 3 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. ये निर्णय एसडीएम कार्यालय में विधायक अनिरुद्ध मारू की अध्यक्षता में लिया गया, प्रशासन और व्यापारी संघ भी इसके लिए राजी है. इस दौरान मेडिकल, दूध और पेट्रोल पंप सेवाएं चालू रहेंगी.
मनासा में 27 जून की शाम 2 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इस पर प्रशासन ने संबधित क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया बना दिया है, वहीं विधायक मारू ने भी रात में ही मौके पर पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. 28 जून को एक बार फिर 2 कोरोना पॉजिटिव मिले. इस पर एसडीएम कार्यालय में आवश्यक बैठक बुलाई गई. जिसमें लॉकडाउन पर सहमति बनी.
विधायक ने कहा कि शहर बंद के दौरान पूरे शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाए. साथ ही डोर-टू-डोर पूरे मनासा में थर्मल स्क्रीनिंग करने का सुझाव दिया है. विधायक ने ये भी कहा कि सभी के सहयोग से ही अभी तक मनासा शहर और पूरी विधानसभा क्षेत्र ने कोरोना से जंग जीती है, ये सहयोग आगे भी संबल प्रदान करेगा.