ETV Bharat / state

मनासा वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पकड़े 24 घण्टे में दो बड़े मगरमच्छ - मनासा वन विभाग

मनासा वन विभाग की टीम ने 24 घंटे में एक मगरमच्छ पकड़ा है. पकड़ा गया मगरमच्छ 4 फीट लंबा और 80 किलो वजनी है. मगरमच्छ को गांधीसागर जलाशय में छोड़ दिया गया है.

forest department caught crocodile
मनासा वन विभाग की टीम ने रेस्कयू किया मगरमच्छ
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 3:32 PM IST

नीमच। मनासा वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने 24 घंटे में एक बड़ा मगरमच्छ गांधीसागर जलाशय में छोड़ा. वन विभाग को सूचना मिली थी कि कंजार्डा के पास बरखेड़ा के खेतों में मगरमच्छ घूम रहा है, जिसके बाद टीम ने 4 फीट लंबा और 80 किलो वजनी मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया.

4 फीट लंबा मगरमच्छ पकड़ा गया

वन परिक्षेत्र अधिकारी मनासा मोहम्मद सलीम मंसूरी ने बताया कि उन्हें अरनिया गांव में शिवा मालवीय के बाड़े में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मेहनत कर मगरमच्छ को पकड़ा लिया. वहीं, वन विभाग के कर्मचारी प्रेम सिंह गोड़ ने बताया की पकड़ा गया मगरमच्छ 4 फीट लंबा और 80 किलो वजनी है. अंधेरा होने से मगरमच्छ को पकड़ने में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. उसे 4 बजे गांधीसागर जलाशय में छोड़ दिया गया. इस रेस्क्यू में डिप्टी रेंजर केसी. वर्मा और वाहन चालक प्रेम सिंह गौड़ का बहुत सहयोग रहा.

मनासा वन विभाग की टीम ने रेस्कयू किया मगरमच्छ

मगरमच्छ की मौत और बबूल की कटाई के बाद दो वन रक्षक निलंबित, दो को नोटिस जारी

वहीं, डिप्टी रेंजर केसी वर्मा ने बताया कि लगातार क्षेत्र में पानी की कमी के चलते जल स्त्रोत सूखने लगे हैं, जिसके कारण मगरमच्छ निकलकर खेतों से होते हुए गांव और आसपास के क्षेत्र में घूम रहे हैं. बीते सप्ताह भी वन विभाग की टीम ने करीब 10 से 15 मगरमच्छ ऐसे ही पकड़े थे, जो नदी से निकलकर खेतों और गांव में घुसे थे, जिन्हें भी छोड़ दिया गया था.

नीमच। मनासा वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने 24 घंटे में एक बड़ा मगरमच्छ गांधीसागर जलाशय में छोड़ा. वन विभाग को सूचना मिली थी कि कंजार्डा के पास बरखेड़ा के खेतों में मगरमच्छ घूम रहा है, जिसके बाद टीम ने 4 फीट लंबा और 80 किलो वजनी मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया.

4 फीट लंबा मगरमच्छ पकड़ा गया

वन परिक्षेत्र अधिकारी मनासा मोहम्मद सलीम मंसूरी ने बताया कि उन्हें अरनिया गांव में शिवा मालवीय के बाड़े में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मेहनत कर मगरमच्छ को पकड़ा लिया. वहीं, वन विभाग के कर्मचारी प्रेम सिंह गोड़ ने बताया की पकड़ा गया मगरमच्छ 4 फीट लंबा और 80 किलो वजनी है. अंधेरा होने से मगरमच्छ को पकड़ने में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. उसे 4 बजे गांधीसागर जलाशय में छोड़ दिया गया. इस रेस्क्यू में डिप्टी रेंजर केसी. वर्मा और वाहन चालक प्रेम सिंह गौड़ का बहुत सहयोग रहा.

मनासा वन विभाग की टीम ने रेस्कयू किया मगरमच्छ

मगरमच्छ की मौत और बबूल की कटाई के बाद दो वन रक्षक निलंबित, दो को नोटिस जारी

वहीं, डिप्टी रेंजर केसी वर्मा ने बताया कि लगातार क्षेत्र में पानी की कमी के चलते जल स्त्रोत सूखने लगे हैं, जिसके कारण मगरमच्छ निकलकर खेतों से होते हुए गांव और आसपास के क्षेत्र में घूम रहे हैं. बीते सप्ताह भी वन विभाग की टीम ने करीब 10 से 15 मगरमच्छ ऐसे ही पकड़े थे, जो नदी से निकलकर खेतों और गांव में घुसे थे, जिन्हें भी छोड़ दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.