ETV Bharat / state

'शुद्ध के लिए युद्ध' के तहत खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, जीरे में मिलावट की मिली थी शिकायत - Adulteration in cumin

मनासा में खाद्य विभाग ने 'शुद्ध के लिए युद्ध' के तहत कार्रवाई की. लंबे समय से ये शिकायत मिल रही थी कि यहां जीरे में मिलावट की जा रही है.

खाद्य विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:19 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 9:57 AM IST

नीमच। मनासा में 'शुद्ध के लिए युद्ध' के तहत खाद्य विभाग ने शारदा एजेंसी नवीन सारड़ा के किराना स्टोर पर छापेमारी की. करीब दो घंटे तक चली इस कार्रवाई में जीरे का सैंपल लिया गया. खाद्य विभाग अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से ये शिकायत मिल रही थी कि यहां जीरे में मिलावट की जा रही है. जो ऊंझा शहर से लाया जा रहा है. ऊंझा शहर से डायरेक्ट किसी फर्म से खरीदा गया है.

खाद्य विभाग की कार्रवाई

खाद्य विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि जीरे के सैंपल ले लिए गए हैं, जो जांच के लिए भोपाल भेज दिए हैं. वहां से रिपोर्ट मिलने के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. व्यापारियों और आम जनता के लिए उन्होंने इसे रूटीन कार्रवाई बताया है. मप्र सरकार के अभियान शुद्ध के लिए युद्ध के तहत मनासा में ये तीसरी बार कार्रवाई की गई है. पिछले दिनों रामपुरा में भी खाद्य विभाग ने महावीर दूध डेयरी पर कार्रवाई की थी. जिसमे काफी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने का केमिकल मिला था.

नीमच। मनासा में 'शुद्ध के लिए युद्ध' के तहत खाद्य विभाग ने शारदा एजेंसी नवीन सारड़ा के किराना स्टोर पर छापेमारी की. करीब दो घंटे तक चली इस कार्रवाई में जीरे का सैंपल लिया गया. खाद्य विभाग अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से ये शिकायत मिल रही थी कि यहां जीरे में मिलावट की जा रही है. जो ऊंझा शहर से लाया जा रहा है. ऊंझा शहर से डायरेक्ट किसी फर्म से खरीदा गया है.

खाद्य विभाग की कार्रवाई

खाद्य विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि जीरे के सैंपल ले लिए गए हैं, जो जांच के लिए भोपाल भेज दिए हैं. वहां से रिपोर्ट मिलने के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. व्यापारियों और आम जनता के लिए उन्होंने इसे रूटीन कार्रवाई बताया है. मप्र सरकार के अभियान शुद्ध के लिए युद्ध के तहत मनासा में ये तीसरी बार कार्रवाई की गई है. पिछले दिनों रामपुरा में भी खाद्य विभाग ने महावीर दूध डेयरी पर कार्रवाई की थी. जिसमे काफी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने का केमिकल मिला था.

Intro:मनासा में शारदा एजेंसी पर खाद्य विभाग की कार्यवाही Body:मनासा में शारदा एजेंसी पर खाद्य विभाग की कार्यवाही
● चक्र जीरे का लिया सैंपल मौके पर नहीं मिला बिल
मनासा
शुक्रवार को मनासा में नीमच नाका स्तिथ शारदा एजेंसी नवीन सारड़ा के किराने की दुकान पर खाद्य अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा द्वारा सेम्पलिग की कार्यवाही करते हुए पैंकिंग चक्र जीरे का सैंपल लिया गया करीब 2 घण्टे चली कार्यवाही में खाद्य अधिकारी द्वारा चक्र जीरे का एक सेम्पल लिया गया हालांकि शुक्रवार को की गई कार्यवाही को खाद्य अधिकारी श्री मिश्रा द्वारा व्यापारियों व् आम जनता की जागरूकता के लिए रूटीन कार्यवाही बताई हालांकि कार्यवाही के दौरान खाद्य अधिकारी श्री मिश्रा फोन का भी चलता रहा मामले में जानकारी देते हुए खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया की चक्र जीरे की पैंकिंग को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके चलते आज कार्यवाही की गई और चक्र जीरे का सेम्पल जाँच हेतु लिया गया श्री मिश्रा ने बताया की चक्र जीरे के बिल मौके पर नही मिल पाया है बहरहाल मप्र सरकार के अभियान शुद्ध के लिए युद्ध के तहत मनासा में सम्भवतः यह तीसरी कार्यवाही की गई पिछले दिनों रामपुरा में भी खाद्य विभाग द्वारा महावीर दूध डेयरी पर कार्यवाही की गई थी जिसमे काफी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने का केमिकल मिला था उसके बाद महावीर दूध डेयरी के संचालक लादूराम गुर्जर के विरुद्ध विभाग द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई ।Conclusion:
Last Updated : Nov 17, 2019, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.