नीमच। जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सोमवार को पास के गांव कनावटी में किराना एवं मेडिकल का जायजा लिया. कनावटी में खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा ने 4 किराना संस्थान और एक मेडिकल शॉप का जायजा लेते हुए कई अनियमितताएं पाई हैं. इनमें से ज्यादातर किराना दुकानों पर गंदगी भी पाई गई, जिस पर अधिकारी ने दुकान संचालकों को फटकार लगाई और एक्सपायरी सामग्री बेचने पर सख्त चेतावनी दी.
अधिकारी ने सभी दुकानदारों को अपने संस्थानों पर सफाई रखने और खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के नियमों का पालन करने की हिदायत दी. किराना दुकानों पर शक्कर में चीटियां, मसाले के 500 ग्राम के 100 ग्राम के एक्सपायरी डेट के पैकेट निकले, जो विक्रय होते पाए गए. साल 2009 की आईस्क्रीम व कोल्ड्रिंक्स भी पाई गईं, जिन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया गया. इसी के साथ SSR गोल्ड पाउडर खोपरे के भूरे का 1 किलो पेकिंग का नमूना मानक स्तर की जांच के लिए लिया गया. इसके अलावा दुकान मालिक को दो दिन दुकान बंद रखकर पूरी दुकान की सफाई करने के बाद व्यवसाय करने के निर्देश दिए गए हैं.
खुशी किराना पर दुकान का पंजीयन नहीं पाया गया, कोल्ड्रिंक्स की 6 बोतल और ब्रेड का 1 पैकेट एक्सपायरी डेट का पाया गया. इसी तरह काव्या मेडिकोज पर खाद्य पंजीयन चस्पा नहीं मिला है. मेडिकल संचालक कुछ फूड सप्लीमेंट के बिल नहीं दिखा पाए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि कनावटी क्षेत्र में लगातार गुणवत्ता विहीन खाद्य सामग्री विक्रय होने की सूचना उन्हें मिल रही थी, जिसके तहत कार्रवाई की गई है.
अधिकारी ने बताया कि मनासा, जावद, सिंगोली, जीरन और ग्रामीण क्षेत्रों में रोज जांच कर कार्रवाई जारी रहेगी. खाद्य अधिकारी का कहना है कि 24 अगस्त को जायजा की गई सभी दुकानों के मालिकों को सुधार सूचना पत्र दिए जाएंगे. साथ ही मानक अधिनियम 2006 के अनुसार जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.