नीमच। जिले के रामपुरा में आई आफत की बाढ़ में कई परिवार बेघर हो गए, तो कई परिवारों के भूखे मरने की स्थिति आ गयी है. बाढ़ में गरीबों के मकान में खाने का अनाज सब कुछ बह गया, जिसके चलते कई परिवारों के पास खाने-पीने व रहने-ओढ़ने तक का कुछ सामान नहीं बचा. ऐसे हालत में कई सामाजिक संघटन व कार्यकताओं ने बाढ़ पीड़ितों के सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. बाढ़ पीड़ितों के लिए घर-घर जाकर राहत का सामान इकट्ठा कर रहे है.
गांव दारू से मानव पुनरुत्थान सेवा समिति ने घर-घर जाकर राहत सामग्री व 1 लाख 31 हजार रुपए एकत्रित की जिसको लेकर नीमच कलेक्टर के सामने पेश की गई, साथ ही वितरण करने की अनुमति मांगी गई. कलेक्टर ने मानवता में सहयोग देते हुए समिति को हरी झंडी दिखाई और इसी तरह सहयोग करने की कामना की.