ETV Bharat / state

किसानों ने लगाया मंडी में ताला, आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 4:38 PM IST

नीमच में किसानों की कृषि उपज खुले में पड़ी रखने से किसान यूनियन और कांग्रेस के नेतृत्व में क्रोधित किसानों ने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया. इस दौरान किसानों ने मंडी प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. किसानों ने ज्ञापन देकर एसडीएम से मांग की है कि तीन दिन में शेड से व्यापारियों का माल नहीं हटाया व तोलकांटो की संख्या में वृद्धि नहीं की गई तो किसान मंडी प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगा.

Farmers during protest
प्रदर्शन के दौरान किसान

नीमच। जिले के मनासा में बरसात के मौसम में मनासा कृषि उपज मंडी में टिन शेड में व्यापारियों का माल पड़ा रहने का किसानों ने विरोध किया है. किसानों की कृषि उपज खुले में पड़ी रखने से किसान यूनियन और कांग्रेस के नेतृत्व में क्रोधित किसानों ने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया. इस दौरान किसानों ने मंडी प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

नाराज किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे, एसडीएम के नहीं होने पर तहसीलदार वर्मा को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि तीन दिन में मंडी शेड से व्यापारियों ने अपना माल नहीं हटाया तो किसान मंडी प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करेंगे. ज्ञापन में बताया की मंडी में बनाए गए शेड बरसात में किसानों की उपज रखने के लिए बनाए गए हैं ताकि किसानों द्वारा मंडी में विक्रय हेतु लाई गई उपज खराब न हो. लेकिन शेड पर व्यापारियों के वर्षो से कब्जा कर खरीदी गई उपज रखी रहती है. जबकि व्यापारियों को कृषि मंडी द्वारा गोडाउन उपलब्ध कराए गए हैं. लेकिन व्यापारियों ने जानबूझकर किसानों को परेशान करने की नीयत से शेड पर कब्जा कर रखा है.

किसानों ने मंडी प्रशासन को कई बार शेड से व्यापारियों का माल हटाने की मांग की गई लेकिन शेड से आज तक व्यापारियों ने अपना माल नहीं हटाया है. साथ ही मंडी में तोल कांटों की कमी है. सीजन में तोलकांटों की कमी के कारण किसानों को परेशानियां होती हैं. किसानों ने मांग की है कि ट्रॉलियों में सोयाबीन लाने वाले किसानों की उपज सीधे बड़े इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तोली जाए. किसानों ने ज्ञापन देकर कहा एसडीएम से मांग की है कि तीन दिन में शेड से व्यापारियों का माल नहीं हटाया व तोल कांटों की संख्या में वृद्धि नहीं की गई तो किसान मंडी प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगा.

नीमच। जिले के मनासा में बरसात के मौसम में मनासा कृषि उपज मंडी में टिन शेड में व्यापारियों का माल पड़ा रहने का किसानों ने विरोध किया है. किसानों की कृषि उपज खुले में पड़ी रखने से किसान यूनियन और कांग्रेस के नेतृत्व में क्रोधित किसानों ने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया. इस दौरान किसानों ने मंडी प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

नाराज किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे, एसडीएम के नहीं होने पर तहसीलदार वर्मा को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि तीन दिन में मंडी शेड से व्यापारियों ने अपना माल नहीं हटाया तो किसान मंडी प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करेंगे. ज्ञापन में बताया की मंडी में बनाए गए शेड बरसात में किसानों की उपज रखने के लिए बनाए गए हैं ताकि किसानों द्वारा मंडी में विक्रय हेतु लाई गई उपज खराब न हो. लेकिन शेड पर व्यापारियों के वर्षो से कब्जा कर खरीदी गई उपज रखी रहती है. जबकि व्यापारियों को कृषि मंडी द्वारा गोडाउन उपलब्ध कराए गए हैं. लेकिन व्यापारियों ने जानबूझकर किसानों को परेशान करने की नीयत से शेड पर कब्जा कर रखा है.

किसानों ने मंडी प्रशासन को कई बार शेड से व्यापारियों का माल हटाने की मांग की गई लेकिन शेड से आज तक व्यापारियों ने अपना माल नहीं हटाया है. साथ ही मंडी में तोल कांटों की कमी है. सीजन में तोलकांटों की कमी के कारण किसानों को परेशानियां होती हैं. किसानों ने मांग की है कि ट्रॉलियों में सोयाबीन लाने वाले किसानों की उपज सीधे बड़े इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तोली जाए. किसानों ने ज्ञापन देकर कहा एसडीएम से मांग की है कि तीन दिन में शेड से व्यापारियों का माल नहीं हटाया व तोल कांटों की संख्या में वृद्धि नहीं की गई तो किसान मंडी प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.