नीमच। जिले में सोयाबीन का बीज आने के बाद भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है. किसानों ने आरोप लगाया है कि, 'अधिकारियों की मिलीभगत से हमारा हक मारा जा रहा है'. इसके साथ ही किसानों का कहना है कि, जिस बीज की कीमत पांच सौ रुपए है उसके लिए उन्हें दोगुने से भी ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं. खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है, लेकिन अधिकारी मौन हैं.
किसानों का कहना है कि, 'हम चार दिन से भुखे- प्यासे सुबह से शाम तक बीज के इंतजार में बैठे हैं. बीज वितरण केंद्र पर बीज आया भी है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से गायब कर दिया गया है'. इस मामले को लेकर जब किसानों ने हंगामा किया, तो गोदाम संचालक ने कहा कि, केंद्र पर बीज ही नहीं है. वहीं गोदाम संचालक ने किसानों से कहा कि, 'मातारुंडी पहुंचो, वहां पर बीज रखा हुआ है. वहीं से लोगों को बीज दिया जाएगा'. जब किसान पहुंचे तो वहां पर मात्र 50 कट्टे बीज पाया गया.