ETV Bharat / state

नीमच: निजी कोविड सेंटर में दो संक्रमितों की मौत, परिजनों का हंगामा - Private corona Care Center

नीमच जिले के एक निजी कोविड केयर सेंटर में दो संक्रमित मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया.परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज में लापरवाही से मरीजों की मौत हुई है.

Family Ruckus after death of infected patients
संक्रमित मरीजों की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 5:42 PM IST

नीमच। निजी कोविड केयर सेंटर में 2 संक्रमितों की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही के कारण संक्रमितों की मौत हुई है. मामले में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए हैं.नीमच में ऑक्सीजन की कमी और समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मौतें हो रही हैं, जबकि सरकारी आंकड़ों में इसे नहीं दिखाया जा रहा है.

संक्रमित मरीजों की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

निजी कोविड केयर सेंटर में हंगामा
विकास नगर स्थित एक निजी कोविड केयर सेंटर का संचालन डॉ. निलेश पाटीदार करते हैं. इनके अस्पताल में 2 कोविड पॉजिटिव मरीजों अजयराज जैन और ओमप्रकाश गोयल की मौत हो गई थी. यह खबर मिलते ही परिजनों ने सेंटर में हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि रात में ही हॉस्पिटल स्टाफ ने हमें मरीज को कहीं और ले जाने के लिए कहा था और न ले जाने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने को कहा था. लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके और सुबह हमें मरीजों की मौत की सूचना दी गई. परिजनों का आरोप है कि उनके मरीज की मौत इलाज में लापरवाही बरतने से हुई है.

ऑक्सीजन व स्टाफ की लापरवाही से हुई मौत
परिजनों का आरोप है कि मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन सिलेंडर सुबह उन्हें खाली मिला, इससे स्पष्ट होता है कि रात में ही सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो गई थी, लेकिन फिर भी नया सिलेंडर नहीं लगाया गया, जिसका नतीजा यह रहा कि मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा हॉस्पिटल में न एमडी चिकित्सक हैं और न ही ट्रेंड स्टॉफ है, नर्सिंग स्टूडेंड के भरोसे इस कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है.

नीमच। निजी कोविड केयर सेंटर में 2 संक्रमितों की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही के कारण संक्रमितों की मौत हुई है. मामले में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए हैं.नीमच में ऑक्सीजन की कमी और समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मौतें हो रही हैं, जबकि सरकारी आंकड़ों में इसे नहीं दिखाया जा रहा है.

संक्रमित मरीजों की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

निजी कोविड केयर सेंटर में हंगामा
विकास नगर स्थित एक निजी कोविड केयर सेंटर का संचालन डॉ. निलेश पाटीदार करते हैं. इनके अस्पताल में 2 कोविड पॉजिटिव मरीजों अजयराज जैन और ओमप्रकाश गोयल की मौत हो गई थी. यह खबर मिलते ही परिजनों ने सेंटर में हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि रात में ही हॉस्पिटल स्टाफ ने हमें मरीज को कहीं और ले जाने के लिए कहा था और न ले जाने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने को कहा था. लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके और सुबह हमें मरीजों की मौत की सूचना दी गई. परिजनों का आरोप है कि उनके मरीज की मौत इलाज में लापरवाही बरतने से हुई है.

ऑक्सीजन व स्टाफ की लापरवाही से हुई मौत
परिजनों का आरोप है कि मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन सिलेंडर सुबह उन्हें खाली मिला, इससे स्पष्ट होता है कि रात में ही सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो गई थी, लेकिन फिर भी नया सिलेंडर नहीं लगाया गया, जिसका नतीजा यह रहा कि मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा हॉस्पिटल में न एमडी चिकित्सक हैं और न ही ट्रेंड स्टॉफ है, नर्सिंग स्टूडेंड के भरोसे इस कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.