नीमच। निजी कोविड केयर सेंटर में 2 संक्रमितों की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही के कारण संक्रमितों की मौत हुई है. मामले में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए हैं.नीमच में ऑक्सीजन की कमी और समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मौतें हो रही हैं, जबकि सरकारी आंकड़ों में इसे नहीं दिखाया जा रहा है.
निजी कोविड केयर सेंटर में हंगामा
विकास नगर स्थित एक निजी कोविड केयर सेंटर का संचालन डॉ. निलेश पाटीदार करते हैं. इनके अस्पताल में 2 कोविड पॉजिटिव मरीजों अजयराज जैन और ओमप्रकाश गोयल की मौत हो गई थी. यह खबर मिलते ही परिजनों ने सेंटर में हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि रात में ही हॉस्पिटल स्टाफ ने हमें मरीज को कहीं और ले जाने के लिए कहा था और न ले जाने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने को कहा था. लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके और सुबह हमें मरीजों की मौत की सूचना दी गई. परिजनों का आरोप है कि उनके मरीज की मौत इलाज में लापरवाही बरतने से हुई है.
ऑक्सीजन व स्टाफ की लापरवाही से हुई मौत
परिजनों का आरोप है कि मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन सिलेंडर सुबह उन्हें खाली मिला, इससे स्पष्ट होता है कि रात में ही सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो गई थी, लेकिन फिर भी नया सिलेंडर नहीं लगाया गया, जिसका नतीजा यह रहा कि मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा हॉस्पिटल में न एमडी चिकित्सक हैं और न ही ट्रेंड स्टॉफ है, नर्सिंग स्टूडेंड के भरोसे इस कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है.