नीमच। परे देश में दिनों कोरोना वायरस के चलते घमासान मचा हुआ है, हर कोई अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट की घड़ी में अपना फायदा देखकर लोगों के साथ दगाबाजी कर रहे हैं. लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले इन दगाबाजों पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. बता दें कि जिले के मनासा में एक्पाइयर डेट के सेनिटाइजर और दवाई बेचने वाले दो मेडिकलों पर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर ड्रग विभाग ने कार्रवाई की है.
दरअसल मनासा में एक्सपायरी डेट की दवाई बेचने की जानकारी मिलते ही ड्रग विभाग की टीम सतर्क हो गई. जिसके चलते कार्रवाई करने के लिए टीम स्थानीय प्रशासन के साथ सड़क पर उतर गई. इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुए चारभुजा मेडिकल स्टोर और दरवेश मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की. दोनों ही मेडिकल स्टोर्स पर एक्सपायरी डेट के सेनिटाइजर के साथ कई खामियां मिलीं. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों ही मेडिकल स्टोर्स को सील कर दिया गया है. इस कार्रवाई में ड्रग विभाग की टीम के अलावा तहसीलदार केसी तिवारी, नायाब नायाब तहसीलदार रश्मि ध्रुवे भी मौजूद थे.