नीमच। जिले में कोरोना से बचाव के नीति-नियमों में जागरूकता लाने के लिए चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जिनागम ने ग्रुप के बच्चों के लिए घर बैठे ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया.
प्रतियोगिता में 41 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित की गई. प्रतियोगिता की थीम थी कोरोना और उससे बचाव के क्या तरीके हैं, किस प्रकार हम, हमारा परिवार, प्रदेश और देश इस महामारी में कैसे सुरक्षित रहें. ड्राइंग प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव कैसे किया जाए, इसकी जानकारी दी गई. कोरोना से जंग में डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं सभी का आभार भी इस ड्राइंग के माध्यम से बच्चों ने प्रस्तुत किया. ड्राइंग प्रतियोगिता ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से रखी गई. जिसमें पहले वर्ग में पर्व जैन प्रथम, वीर सालगिया द्वितीय, परी सोनी तृतीय रहीं.
इसी प्रकार दूसरे वर्ग में भूमि जैन प्रथम, आदिश जैन द्वितीय, प्रणय जैन, हिमांशी सेठी और सयन गोयल तृतीय रहे. कार्यक्रम के संयोजक विनीत पाटनी, विशाल विनायका, श्वेता सोनी, अरुणा विनायका को बनाया गया. जिनागम ग्रुप के सचिव आशीष विनायका ने बताया की सभी बच्चों ने बहुत सुन्दर चित्र बनाए. सभी बच्चों को ग्रुप के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता की इसी कड़ी में रविवार को भी ग्रुप ने ऑनलाइन मेगा तंबोला का आयोजन किया है. जिसमे कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं.