नीमच। भारत युवाओं का देश है. देश का आज और कल युवाओं के हाथ में हैं. जिले के मनासा में कुछ युवाओं ने सेनिटाइजर मशीन बनाकर पुलिस थाने को दान की है. कोरोना से लड़ने में देश का हर वर्ग मदद करने में लगा हुआ है. मनासा में पंकज पाटीदार और उनके पांच दोस्तों ने मिलकर सेनिटाइजर मशीन बनाकर दान की है.
पंकज पाटीदार ने कहा कि मशीन बनाने में 3 दिन लगे और इसकी लागत कुल करीब 11 हजार आई हैं. पुलिस, NCC और आर्मी के कुछ रिटायर्ड जवान भी लोगों की सेवा में तैनात हैं. पुलिस जवानों की सुरक्षा को देखते हुए यह मशीन थाने में लगाई गई है.