नीमच। जिला अभियोजन अधिकारी आरआर चौधरी को लोकायुक्त टीम ने 10000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है, चौधरी ने राजेन्द्र गोलिया से 25000 रुपए की डिमांड की थी. जिसकी पहली किश्त के रूप में पीड़ित 10000 रुपए घूस दे रहा था, इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया.
आवेदक राजेन्द्र गोलिया की शिकायत पर बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जिला अभियोजन अधिकारी को घूस लेते हुए रंगेहाथ उन्हीं के कार्यालय से गिरफ्तार किया है.