नीमच। नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले 8 दिनों से किसान दिल्ली-हरियाणा सीमा पर हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान किसान के साथ हुए व्यवहार के विरोध में मनासा में लोगों ने विरोध किया. मनासा में कोर्ट परिसर के सामने मेन रोड पर किसानों के समर्थन में लोगों ने 'कौन बनाता हिन्दुस्तान, भारत का मजदूर किसान, 'किसानों पर अत्याचार बंद करो, शोषण की नीतियां बंद करो' जैसे नारे लगाए. साथ ही किसान विरोधी नीतियों और किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग की गई. इसके बाद किसान विरोधी बिल को मानने से इनकार करते हुए उनकी प्रतीकात्मक प्रतियां को फाड़ कर जलाई.
'किसानों का कर्जा किया जाए माफ'
फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने से भी किसानों में रोष है, उनका कहना है कि कई किसानों को अब तक फसल बीमा की राशि नहीं मिली है, जिसे जल्द से जल्द दिया जाए, इसके साथ ही किसानों ने कर्ज माफी की बात भी सरकार के सामने रखी है,