नीमच। मनासा के कपड़ा व्यापारी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शासकीय अस्पताल के पास कंटेनमेंट एरिया बनाया गया था. वहीं दुकान पर कार्य करने वाले मुनीम सहित अन्य स्टॉफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके चलते मनासा के राम मोहल्ला और मातारूंडी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. जिसे सोमवार को 21 दिन बाद कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है.
इस मौके पर मनासा थाना प्रभारी कन्हैया लाल डांगी, मनासा एसडीएम ,तहसीलदर, बीएमओ सहित कई पदाधिकारी व नगर पालिका कर्मचारी उपस्थति थे. इस दौरान राम मोहल्ले में रहने वाले सभी लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई. वहीं बताया जा रहा है कि कोरोना के सभी मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं अब शहर में एक भी कोरोना का मरीज नहीं है.