ETV Bharat / state

नीमच : बिजली विभाग के भारी भरकम बिलों से लोग परेशान, कांग्रेस ने जलाए बिल - बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी

नीमच जिले के मनासा में बिजली विभाग द्वारा भारी भरकम बिल लोगों को दिए जा रहे हैं. जिससे गुस्साए लोगों ने अपने-अपने घरों में बिजली के बिल को जलाते हुए विरोध जताया.

burnt electricity bill
बिल से परेशान लोगों ने जलाई बिजली बिल की होली
author img

By

Published : May 26, 2020, 1:35 AM IST

नीमच। लॉकडाउन के चलते नीमच के मनासा में जहां दुकानें बंद पड़ी हैं, वहीं लोगों को घरों में रहना पड रहा है. काम धंधा बंद है, ऐसे हालात में बिजली विभाग द्वारा मनासा में बिना रीडिंग लिए हुए मनमाने तरीके से भारी भरकम बिल दिया जा रहा है. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है, इसी के चलते मनासा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाम को अपने-अपने घरों में बिजली के बिल को जलाते हुए विरोध जताया.

burnt electricity bill
बिल से परेशान लोगों ने जलाई बिजली बिल की होली
बिजली विभाग द्वारा दिए गए भारी भरकम बिल के विरोध में जिला कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस के नेतृत्व में मनासा नगर की झुग्गी-झोपड़ी में विद्युत बिल जलाए गए, इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शशि कसेरा, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष उषा सचदेवा, प्रदेश झुग्गी-झोपड़ी सचिव मुन्नी रावत, प्रदेश झुग्गी-झोपड़ी अध्यक्ष मंजू योगी आदि उपस्थित रहे.बिजली विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से मनमानी करते हुए भारी बिल देने के विरोध में कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मनासा में भेरूजी नीम के यहां बिजली बिलों की होली जलाई गई. इन बिलों का पूरे मनासा सहित कई जगह विरोध किया जा रहा है.

नीमच। लॉकडाउन के चलते नीमच के मनासा में जहां दुकानें बंद पड़ी हैं, वहीं लोगों को घरों में रहना पड रहा है. काम धंधा बंद है, ऐसे हालात में बिजली विभाग द्वारा मनासा में बिना रीडिंग लिए हुए मनमाने तरीके से भारी भरकम बिल दिया जा रहा है. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है, इसी के चलते मनासा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाम को अपने-अपने घरों में बिजली के बिल को जलाते हुए विरोध जताया.

burnt electricity bill
बिल से परेशान लोगों ने जलाई बिजली बिल की होली
बिजली विभाग द्वारा दिए गए भारी भरकम बिल के विरोध में जिला कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस के नेतृत्व में मनासा नगर की झुग्गी-झोपड़ी में विद्युत बिल जलाए गए, इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शशि कसेरा, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष उषा सचदेवा, प्रदेश झुग्गी-झोपड़ी सचिव मुन्नी रावत, प्रदेश झुग्गी-झोपड़ी अध्यक्ष मंजू योगी आदि उपस्थित रहे.बिजली विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से मनमानी करते हुए भारी बिल देने के विरोध में कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मनासा में भेरूजी नीम के यहां बिजली बिलों की होली जलाई गई. इन बिलों का पूरे मनासा सहित कई जगह विरोध किया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.