नीमच। आज शिवराज सरकार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं, आज ही के दिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराया गया था. जिसके चलते कांग्रेस पूरे प्रदेश में इस दिन को काले दिवस के रूप में मना रही है. इसी के चलते जिले के कुंडलेश्वर में कांग्रेस ने मुख्य बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सत्ता लालच हेतु धनबल ओर खरीद फरोख्त के माध्यम से मध्यप्रदेश की किसान एवं आमजन हितेषी कांग्रेस सरकार को षड्यंत्र करके गिराया गया. भाजपा की अलोकतांत्रिक सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस ने इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया.
बता दें कि करीब 100 दिन पहले आज के ही दिन कांग्रेस के कई विधायक टूटकर भाजपा में शामिल हो गए थे और भाजपा ने सरकार बना ली थी. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर सत्ता, धन और बल का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. उनका आरोप है कि आज के ही दिन विधायकों को खरीदकर लोकतंत्र की हत्या की गई, इसलिए वे आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं.