नीमच। जन कल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत सीएम शिवराज सिंह चौहान जावद मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब छोटे-छोटे उद्योगों के साथ बड़े-बड़े उद्योगों का भी निवेश हो रहा है. धीरे-धीरे उद्योगपति मध्य प्रदेश की तरफ आ रहे हैं. कोरोना काल के दौरान भी कई उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश के अंदर निवेश किया.
औद्योगिक इकाईयों को भूमि आवंटन पत्र सौंपे
जन कल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत सीएम शिवराज सिंह चौहान जावद मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन के लिए आशय पत्र का वितरण किया. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार निवेश नीमच में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा. साथ ही सीएम ने जानकारी दी कि प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है. लघु उद्योगों की स्थापना से रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही हैं. पिछले दिनों 1872 इकाइयों का शिलान्यास किया गया था. कोरोना काल में भी 384 इकाइयां प्रदेश में स्थापित हुई.
स्वच्छता के क्षेत्र में भी हम देश में आगे
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब बड़े उद्योगों में निवेश हो रहा है। जावद क्षेत्र में भी कई नवाचार हुए हैं जिससे रोजगार के नए अवसर क्षेत्र के युवाओं को मिले हैं. स्वच्छता के क्षेत्र में भी हम देश में आगे हैं साथ ही अब शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी स्वच्छता रथ के माध्यम से स्वच्छता अभियान को चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उद्यम क्रांति योजना ला रहे हैं, जिसमें यह फैसला कर रहे हैं कि प्रदेश के बच्चे अपनी इंडस्ट्री लगा सकें. काम धंधा शुरू करना चाहेंगे तो बैंक उनको लोन देगा और गारंटी सरकार लेगी. क्योंकि गारंटी के अभाव में सामान्य, मध्यम एवं गरीब परिवारों के बच्चे वंचित रह जाते हैं.