भोपाल। नीमच जिले के जावद में एक साथ बढ़ी कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या के मद्देनजर सरकार ने 3 दिन का जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ये फैसला लिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि भविष्य में प्रदेश के किसी अन्य शहर में मरीज बढ़ते हैं तो इस तरीके का जनता कर्फ्यू लगाया जा सकता है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि मरीजों की संख्या में कमी आई है यहां रिकवरी रेट 54 फीसदी पहुंच गया है जो कि देश में सबसे ज्यादा है.
जावद में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के बाद सरकार हरकत में आई और आनन-फानन में 3 दिन का जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया, जानकारी देते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि जावद में जो संक्रमण के मामले सामने हैं वे लोग सब्जी बेचने का काम करते हैं, इसी के चलते अधिकतर मामले ट्रेस करने वाले है. इन सभी बातों के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के दौरान जावद में तीन दिन का जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है, अब यहां पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा और तीन दिन बाद समीक्षा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा.
मंत्री मिश्रा ने कहा जावद के माध्यम से प्रदेश की जनता से अपील है कि यदि किसी भी शहर में ऐसा होता है और लोगों द्वारा इस बारे में सूचना नहीं दी जी है तो पूरा शहर प्रभावित होता है इसलिए सूचना अवश्य दें, साथ उन्होंने कहा कि यदि आगे प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में ज्यादा मामले सामने आते हैं तो वहां भी जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा.