नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा में पुलिस एवं बंजारा समाज के लोगों के बीच लाठीचार्ज एवं पत्थर बाजी के बाद भीड़ ने कुकडेश्वर थाने पर पथराव किया. जिसके बाद माहौल बिगड़ता देख नीमच कलेक्टर एवं एसपी मनोज कुमार राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही जिले के 7 और थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को काबू किया.
वहीं बंजारा नेता सागर कछावा का कहना है कि पुलिस को गलत जानकारी के चलते माहौल बिगड़ा है. बंजारा समाज के लोग सिर्फ मीटिंग कर रहे थे ना की मीटिंग के बाद कहीं विवाद की घटना को अंजाम दे रहे थे, लेकिन पुलिस को गलत सूचना मिली, जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंची. जहां गुस्साई भीड़ ने अपने बचाव के लिए पत्थर बाजी शुरू की है.