ETV Bharat / state

नीमच: प्रशासन की टीम ने बाल विवाह रोका, नाबालिग की मां को दी समझाइश - child marriage

रामपुरा में बाल विवाह को रोकने में प्रशासन को सफलता मिली है, बाल विवाह रोकने के लिए गठित टीम को जानकारी मिली, कि रामपुरा के वार्ड नम्बर दो में बारात आई है. जानकारी के आधार पर टीम मौके पर पहुंची, और बाल विवाह को रोका, साथ ही परिजनों को समझाश दी.

NEEMACH
नीमच
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 12:57 PM IST

नीमच। जिले के रामपुरा में बाल विवाह होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन की टीम ने उसे रोक लिया, मनासा तहसील में बाल विवाह रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास जिला बाल संरक्षण इकाई और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है. ये टीम बाल विवाह पर लगातार नजर रखती है.

दरअसल रामपुरा में बाल विवाह के लिए गठित टीम को जानकारी मिली थी कि रामपुरा के वार्ड नम्बर दो में बारात आई हुई है. इस दौरान अधिकारियों ने सूचना को गम्भीरता से लिया, और विवाह स्थल पर पहुंचकर संयुक्त टीम बाल विवाह को रोका.

बाल विवाह की रोकथाम के लिए बनाई टीम ने कार्रवाई करते हुए उम्र सत्यापन संबंधी दस्तावेज शैक्षणिक अंकसूची की जांच की. प्रस्तुत दस्तावेज के आधार पर दुल्हन 15 साल की थी. जो कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार बालिका एवं बालक का उम्र विवाह योग्य नहीं था. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दूल्हे को घोड़ी से उतरकर समझाया, और दुल्हन की मां को भी समझाइश दी.

नीमच। जिले के रामपुरा में बाल विवाह होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन की टीम ने उसे रोक लिया, मनासा तहसील में बाल विवाह रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास जिला बाल संरक्षण इकाई और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है. ये टीम बाल विवाह पर लगातार नजर रखती है.

दरअसल रामपुरा में बाल विवाह के लिए गठित टीम को जानकारी मिली थी कि रामपुरा के वार्ड नम्बर दो में बारात आई हुई है. इस दौरान अधिकारियों ने सूचना को गम्भीरता से लिया, और विवाह स्थल पर पहुंचकर संयुक्त टीम बाल विवाह को रोका.

बाल विवाह की रोकथाम के लिए बनाई टीम ने कार्रवाई करते हुए उम्र सत्यापन संबंधी दस्तावेज शैक्षणिक अंकसूची की जांच की. प्रस्तुत दस्तावेज के आधार पर दुल्हन 15 साल की थी. जो कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार बालिका एवं बालक का उम्र विवाह योग्य नहीं था. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दूल्हे को घोड़ी से उतरकर समझाया, और दुल्हन की मां को भी समझाइश दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.